सुपौल: बिहार होमगार्ड के डीजी राकेश कुमार मिश्रा जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम परिसर में पहुंचे. जहां डीजी मिश्रा को गार्ड ऑफ ऑर्नर दिया गया. इसके बाद मौके पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने उपस्थित गृह रक्षा वाहिनी के जवानों को अपने कर्तव्य पालन को लेकर कई दिशा निर्देश जारी किए.
'ड्यूटी के मामले में निष्ठावान रहे जवान'
होमगार्ड के डीजी राकेश कुमार मिश्रा होमगार्ड के जवानों को ड्यूटी पर निष्ठापूर्वक कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा कि होमगार्ड की स्थापना का उद्देश्य निष्काम सेवा और सर्वोच्च सम्मान है. इसलिए होमगार्डों को ईमानदारी पूर्वक अपनी ड्यूटी पर तैनात रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि उन्हें शिकायत मिली कि कई संस्थानों में जहां 10 जवानों की ड्यूटी रहती है, वहां प्रतिदिन एक से दो जवान अपनी ड्यूटी से गायब पाए जाते हैं. जिस कारण होमगार्ड की छवि पर प्रश्न चिह्न खड़ा किया जाता है.
उन्होंने कहा कि ड्यूटी के मामले में उन्हें किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए. अपनी शक्ति और योग्यता के आधार पर हमेशा ड्यूटी पर तैनात रहना होमगार्ड जवानों का पहला कर्तव्य है.
'होमगार्ड जवानों ने अपनी समस्याओं से डीजी को कराया अवगत'
इस मौके पर उपस्थित जवानों ने अपनी कई समस्याओं से डीजी को अवगत कराया. जवानों ने कहा कि परिवहन कार्यालय, निबंधन कार्यालय, जेल, उत्पाद, लोक शिकारण निवारण और तटबंध सुरक्षा में लगातार ड्यूटी करने के बावजूद काफी दिनों से उनलोगों का भुगतान नहीं कराया गया. जवानों ने कहा कि तटबंध सुरक्षा में वे लोग 15 जून से 31 अक्टूबर तक अपनी ड्यूटी देते रहे. लेकिन इसका भुगतान अब तक नहीं किया गया.
समस्या से अवगत होने के बाद डीजी ने कहा कि 31 जनवरी 2020 तक सभी जवानों को इसका भुगतान कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि उनके विभाग की तरफ से 97 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए हैं. अब होमगार्डों को भी अत्याधुनिक हथियार से लैस किया जायेगा.