सुपौल: जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मोहनपुर निवासी एक 46 वर्षीय किसान की मौत हो गई. वहीं दो किसान बुरी तरीके से झुलस गए. इन दोनों किसानों का इलाज अनुमंडलीय एलएन अस्पताल में किया जा रहा है.
खेत में कार्य कर रहे थे तीनों किसान
इस सबंध में जानकारी देते हुए कोचगमा पंचायत के पूर्व मुखिया शाह जमाल उर्फ लाल मुखिया ने बताया कि 12 बजे दिन के आसपास अचानक आसमान से ठनका गिर गया. इस दौरान कोचगामा पंचायत के मोहनपुर वार्ड-2 निवासी मो. नसीर की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो लोग मो. रुस्तम मियां और मो महफूज मियां झुलस गए हैं. इनका इलाज वीरपुर ललित नारायण अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है.
दोनों किसान खतरे से बाहर
ये तीनों लोग खेत में काम कर रहे थे. एलएन अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक डॉ वीरेंद्र ने बताया कि ठनका से झुलसे दोनों व्यक्तियों का इलाज किया जा रहा है. वे फिलहाल खतरे से बाहर हैं.