ETV Bharat / state

मोबाइल नंबर नहीं देने पर नाबालिग से छेड़खानी, विरोध करने पर परिजनों को हमला - प्रतापगंज थाना

सुपौल जिले में रिश्तेदार के घर पहुंची नाबालिग की ओप से फोन नंबर नहीं देने पर मनचले छेड़खानी पर (Molestation In Supaul) उतर आये. विरोध करने पर सरेआम उसके परिजनों पर गमला कर दिया.

Concept Image
Concept Image
author img

By

Published : Jul 3, 2022, 10:53 PM IST

सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में मौसी के घर आये नाबालिग लड़की से गांव के मनचलों ने मोबाइल नंबर मांग. नंबर नहीं देने पर मनचलों ने लड़की के कपड़े फार दिये. लड़की के चिल्लाने पर बचाने पहुंची मौसा-मौसी पर पर मनचलों ने धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल (Family Attacked For Protesting Against Molestation In Supaul) कर दिया. हमले में घायल सभी लोगों को प्रतापगंज पीएचसी में भर्ती करवाया गया. गंभीर स्थिति को देखते हुए घायलों को सदर अस्पताल रेफर सुपौल रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज जारी है. वहीं मामले में पीड़ित परिवार की अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. घटना प्रतापगंज थाना क्षेत्र (Pratapganj Police Station ) का है.

पढ़ें-छेड़खानी का किया विरोध तो मनचले आशिक ने लड़की पर फेंक दिया तेजाब, हालत गंभीर

"कुछ लड़के मुझसे मेरा मोबाइल नंबर मांगने लग. नहीं देने पर मेरे साथ बदतमीजी करने लगे. इसके बाद लड़के मौसा-मौसी के विरोध करने पर नाराज हो गये. इस दौरान उन लोगों ने हमला कर दिया. मैं उन लोगों को चेहरे से पहचानती हूं, लेकिन नाम नहीं जानती हूं."- पीड़ित, नाबालिग लड़की

क्या है मामलाः02 दिन पहले प्रतापगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में मौसी के घर घूमने के लिए लड़की आयी थी. वह अपने दरवाजे पर झाड़ू लगा रही थी. इसी क्रम में गांव के कुछ मनचले आकर उससे नंबर मांगने लगे. उसने नंबर देने से इंकार किया तो सभी लड़के उससे गाली-गलौज करने लगे. उनके साथ दो लड़को ने मिलकर उसका कपड़ा फाड़ दिया. बीच बचाव करने पहुंची लड़की के मौसा और मौसी को दबंगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.

पढ़ें-जहानाबाद: छेड़खानी का विरोध करने पर लड़की के परिवार के साथ मारपीट

सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में मौसी के घर आये नाबालिग लड़की से गांव के मनचलों ने मोबाइल नंबर मांग. नंबर नहीं देने पर मनचलों ने लड़की के कपड़े फार दिये. लड़की के चिल्लाने पर बचाने पहुंची मौसा-मौसी पर पर मनचलों ने धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल (Family Attacked For Protesting Against Molestation In Supaul) कर दिया. हमले में घायल सभी लोगों को प्रतापगंज पीएचसी में भर्ती करवाया गया. गंभीर स्थिति को देखते हुए घायलों को सदर अस्पताल रेफर सुपौल रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज जारी है. वहीं मामले में पीड़ित परिवार की अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. घटना प्रतापगंज थाना क्षेत्र (Pratapganj Police Station ) का है.

पढ़ें-छेड़खानी का किया विरोध तो मनचले आशिक ने लड़की पर फेंक दिया तेजाब, हालत गंभीर

"कुछ लड़के मुझसे मेरा मोबाइल नंबर मांगने लग. नहीं देने पर मेरे साथ बदतमीजी करने लगे. इसके बाद लड़के मौसा-मौसी के विरोध करने पर नाराज हो गये. इस दौरान उन लोगों ने हमला कर दिया. मैं उन लोगों को चेहरे से पहचानती हूं, लेकिन नाम नहीं जानती हूं."- पीड़ित, नाबालिग लड़की

क्या है मामलाः02 दिन पहले प्रतापगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में मौसी के घर घूमने के लिए लड़की आयी थी. वह अपने दरवाजे पर झाड़ू लगा रही थी. इसी क्रम में गांव के कुछ मनचले आकर उससे नंबर मांगने लगे. उसने नंबर देने से इंकार किया तो सभी लड़के उससे गाली-गलौज करने लगे. उनके साथ दो लड़को ने मिलकर उसका कपड़ा फाड़ दिया. बीच बचाव करने पहुंची लड़की के मौसा और मौसी को दबंगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.

पढ़ें-जहानाबाद: छेड़खानी का विरोध करने पर लड़की के परिवार के साथ मारपीट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.