सुपौल: समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम अशोक माहेश्वरी ने सुपौल से राघोपुर तक का दौरा किया. इस दौरान डीआरएम ने स्थानीय रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा और नव निर्मित रेलवे प्लेटफॉर्म का निरीक्षण किया.
कार्य में तेजी लाने का निर्देश
इस दौरान डीआरएम ने अधिकारियों को बचे हुए कार्यों का निर्माण जल्द कराने का निर्देश दिया. इसके साथ ही सहरसा से राघोपुर तक रेल परिचालन को लेकर नव नर्मित बड़ी रेल लाइन का निरीक्षण किया. उन्होंने सिग्नल, लोको सेड, प्लेटफॉर्म, यात्री की सुविधा आदि को लेकर बचे हुए कार्य फुट ओवर ब्रीज, रेलवे ट्रेक सहित अन्य कार्यों की बारीकी से छानबीन की.
15 सितंबर तक रेल परिचालन की संभावना
इस निरीक्षण के बाद सहरसा से राघोपुर और भपटियाही से आसनपुर कुपहा तक 15 सितंबर से रेल परिचालन होने की संभावना जताई जा रही है. रेलवे कंस्ट्रक्सन डिपार्टमेंट और इलेक्ट्रिक विभाग के लोगों को डीआरएम श्री माहेश्वरी ने कई निर्देश जारी किया है.
इस दौरान बताया गया कि कोसी ब्रीज और राघोपुर रेलखंड का सीआरएस निरीक्षण हो चुका है. वहीं जल्द ही यात्रियों के लिए रेल सेवा बहाल की जाएगी. इसे लेकर निरीक्षण कर लिया गया है. इस महीने के आखिरी तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो रेल परिचालन संभव हो पाएगा. इस मौके पर पीसीएसटीई राजेश कुमार, सीएओ कॉन बृजेश कुमार, चीफ इंजीनियर एके राय, स्थानीय रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर पीसी चौधरी सहित इंजीनियरिंग कॉमर्सियल टेलीकॉम सहित अन्य पदाधिकारी और कर्मी मौजूद रहें.