सुपौल: बिहार के सुपौल में जिला पदाधिकारी कौशल कुमार (District Magistrate Kaushal Kuma) ने बुधवार को डगमारा-सिकरहट्टा कोशी सुरक्षा गाइड बांध स्थल पर तटबंध निर्माण व सुरक्षात्मक कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने कोसी सुरक्षा गाइड बांध के नेपाल हनुमाननगर होते हुए भारदह तक कोसी सुरक्षा गाइड बांध (Koshi safety guide dam in Supaul) में चल रहे सुरक्षात्मक कार्य का जायजा लिया. इस दौरान जिलाधिकारी ने संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये.
ये भी पढ़ें- पूर्वी चंपारण के राज रंजन ने इंटर की परीक्षा में किया टॉप, प्रदेश में साइंस में मिला दूसरा स्थान
बता दें कि जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कोशी सुरक्षा गाइड बांध में हो रहे कार्य का औचक निरीक्षण किया और संबंधित विभाग के अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये. इसके साथ ही गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने का भी निर्देश दिया. कुनौली बोर्डेर पर प्रखंड प्रमुख वासिद अहमद ने कुनौली शांति वन के समीप बह रही नदी से होने वाली क्षति और परेशानी का निरीक्षण करने की गुहार लगाई. इसके साथ ही इन समस्या से निदान दिलाने की बात कही.
ये भी पढ़ें- ई रिक्शा चालक के बेटे ने किया टॉप, कहा- पापा को रिजल्ट का पता चला तो रो पड़े
वहीं, जिला पदाधिकारी ने प्रखंड प्रमुख को बाद में इसका निरीक्षण और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया. हालांकि मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा चैनल निर्माण की भी मांग की गयी. इस दौरान एसडीएम संजय कुमार सिंह, डीसीएलआर नुरुल एन, पश्चिमी कोशी तटबंध के कार्यपालक अभियंता विवेक गौरव, प्रखंड विकास पदाधिकारी मो. जफरुद्दीन, अंचलाधिकारी मुकेश कुमार, जल संसाधन विभाग के कई इंजीनियर सहित अधिकारी मौजूद रहे.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP