ETV Bharat / state

सुपौल: पानी से भरे गड्ढे में मिला वार्ड सदस्य का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - सदर एसडीएम कयूम अंसारी

सुपौल में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में जिले के पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा पंचायत के बेलही वार्ड सदस्य का शव बरामद किया गया. वहीं, परिजनों ने इस मामले में हत्या की आशंका जताई है.

Body found of ward member
वार्ड सदस्य का मिला शव
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 3:05 PM IST

सुपौल: जिले के पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा पंचायत के बेलही वार्ड नंबर-8 के वार्ड सदस्य का सड़क किनारे एक गड्ढे से शव बरामद किया गया. शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव के पास से मृतक के बाइक को भी बरामद किया है. मृतक की पहचान 40 वर्षीय विमलेश झा के रूप में हुई है.

मछुआरे ने देखा शव
जानकारी अनुसार मछली मारने गए एक मछुआरे ने पानी में शव को देखा. शोर सुनकर ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव और बाइक को पानी से बाहर निकाला. घटना की सूचना पाकर पिपरा पुलिस भी मौके पर पहुंची और बाइक को कब्जे में लेकर थाना ले गई. वहींं, परिजन और ग्रामीणों ने शव को पुलिस को सौंपने से इंकार कर दिया. इसके बाद शव को बाजार के मुख्य महावीर चौक पर रखकर सड़क को जाम कर बाजार भी बंद करवा दिया.

supaul
मृतक की बाइक

हत्या की आशंका
ग्रामीण वार्ड सदस्य की हत्या कर शव को पानी में फेंक देने का आरोप लगाते हुए अविलंब कांड के खुलासे की मांग कर रहे हैं. लगभग 4 घंटे तक सड़क जाम के कारण सड़क के दोनो ओर गाड़ियों की लंबी-लंबी कतार लगी गई. सदर एसडीएम कयूम अंसारी और एसडीपीओ विद्यासागर ने परिजनों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया. इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया. वहीं, इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल सकेगा.

सुपौल: जिले के पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा पंचायत के बेलही वार्ड नंबर-8 के वार्ड सदस्य का सड़क किनारे एक गड्ढे से शव बरामद किया गया. शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव के पास से मृतक के बाइक को भी बरामद किया है. मृतक की पहचान 40 वर्षीय विमलेश झा के रूप में हुई है.

मछुआरे ने देखा शव
जानकारी अनुसार मछली मारने गए एक मछुआरे ने पानी में शव को देखा. शोर सुनकर ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव और बाइक को पानी से बाहर निकाला. घटना की सूचना पाकर पिपरा पुलिस भी मौके पर पहुंची और बाइक को कब्जे में लेकर थाना ले गई. वहींं, परिजन और ग्रामीणों ने शव को पुलिस को सौंपने से इंकार कर दिया. इसके बाद शव को बाजार के मुख्य महावीर चौक पर रखकर सड़क को जाम कर बाजार भी बंद करवा दिया.

supaul
मृतक की बाइक

हत्या की आशंका
ग्रामीण वार्ड सदस्य की हत्या कर शव को पानी में फेंक देने का आरोप लगाते हुए अविलंब कांड के खुलासे की मांग कर रहे हैं. लगभग 4 घंटे तक सड़क जाम के कारण सड़क के दोनो ओर गाड़ियों की लंबी-लंबी कतार लगी गई. सदर एसडीएम कयूम अंसारी और एसडीपीओ विद्यासागर ने परिजनों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया. इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया. वहीं, इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.