ETV Bharat / state

सुपौल: नदी से युवक का शव बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - सुपौल में नदी में युवक का शव

सुपौल में रविवार को नदी से युवक का शव बरामद किया गया. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं परिजनों ने इस मामलो में हत्या की आशंका जताई है.

supaul
नदी से युवक का शव बरामद
author img

By

Published : Aug 2, 2020, 8:45 PM IST

सुपौल: जदिया थाना क्षेत्र के मानगंज पश्चिम पंचायत स्थित छुरछुरिया नदी में बांसबाड़ी के पास रविवार को एक 22 वर्षीय युवक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृत युवक की पहचान मानगंज पूरब पंचायत के वार्ड नम्बर 9 निवासी रामविलास यादव के बेटे सिंटू कुमार उर्फ सुशांत के रूप में हुई है.

शुक्रवार से था लापता
परिजनों ने बताया कि मृतक शुक्रवार की रात घर पर बाइक लगा कर मोबाइल से बात करते-करते घर के बाहर निकला था. शनिवार की सुबह जब सिंटू काम पर किराना दुकान नहीं पहुंचा, तब उसके पिता रामविलास यादव ने सिंटू के मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की. लेकिन उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था.

स्थानीय लोगों ने दी सूचना
इसके बाद परिजन खोजबीन करने लगे. लेकिन उसका कोई अता पता नहीं चल सका. रविवार को शौच के लिए गये लोगों की नजर नदी में एक शव पर पड़ी. जिसके बाद लोगों की भीड़ जुटने लगी. भीड़ में जुटे लोगों ने शव की पहचान कर परिजनों को सूचना दी. बेटे के शव को देखकर पीड़ित माता-पिता बदहवास हो गए. जिन्हें लोगों ने संभाला.

हत्या की आशंका
परिजन सहित ग्रामीणों का आरोप था कि सिंटू कुमार उर्फ सुशांत की पहले हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया गया है. जिससे ऐसा प्रतीत हो कि सिंटू की मौत डूबने से हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही जदिया पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना किया.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को अंत:परीक्षण के लिए सुपौल भेज दिया है. इस बाबत थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मौत कैसे हुई, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कहा जा सकता है. मृतक के जेब से मोबाइल भी बरामद हुआ है. अनुसंधान में सच्चाई सामने आयेगी.

सुपौल: जदिया थाना क्षेत्र के मानगंज पश्चिम पंचायत स्थित छुरछुरिया नदी में बांसबाड़ी के पास रविवार को एक 22 वर्षीय युवक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृत युवक की पहचान मानगंज पूरब पंचायत के वार्ड नम्बर 9 निवासी रामविलास यादव के बेटे सिंटू कुमार उर्फ सुशांत के रूप में हुई है.

शुक्रवार से था लापता
परिजनों ने बताया कि मृतक शुक्रवार की रात घर पर बाइक लगा कर मोबाइल से बात करते-करते घर के बाहर निकला था. शनिवार की सुबह जब सिंटू काम पर किराना दुकान नहीं पहुंचा, तब उसके पिता रामविलास यादव ने सिंटू के मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की. लेकिन उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था.

स्थानीय लोगों ने दी सूचना
इसके बाद परिजन खोजबीन करने लगे. लेकिन उसका कोई अता पता नहीं चल सका. रविवार को शौच के लिए गये लोगों की नजर नदी में एक शव पर पड़ी. जिसके बाद लोगों की भीड़ जुटने लगी. भीड़ में जुटे लोगों ने शव की पहचान कर परिजनों को सूचना दी. बेटे के शव को देखकर पीड़ित माता-पिता बदहवास हो गए. जिन्हें लोगों ने संभाला.

हत्या की आशंका
परिजन सहित ग्रामीणों का आरोप था कि सिंटू कुमार उर्फ सुशांत की पहले हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया गया है. जिससे ऐसा प्रतीत हो कि सिंटू की मौत डूबने से हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही जदिया पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना किया.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को अंत:परीक्षण के लिए सुपौल भेज दिया है. इस बाबत थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मौत कैसे हुई, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कहा जा सकता है. मृतक के जेब से मोबाइल भी बरामद हुआ है. अनुसंधान में सच्चाई सामने आयेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.