ETV Bharat / state

मछली मारने के विवाद में चापाकल के हैंडल से मारकर चाचा की हत्या, दो गिरफ्तार - सुपौल क्राइम न्यूज

सुपौल के परियाही गांव में मछली मारने के विवाद में भतीजा ने चापाकल के हैंडल से मारकर चाचा की हत्या कर दी. लालगंज वार्ड संख्या 04 में एक जमीन पर तीन पक्ष के लोग अपनी दावेदारी कर रहे हैं. उक्त जमीन पर बने गड्ढे में मछली मारने के दौरान विवाद हुआ था. पढ़ें, विस्तार से.

चाचा की हत्या
चाचा की हत्या
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 14, 2023, 7:47 PM IST

सुपौल: बिहार के सुपौल जिले के छातापुर थाना क्षेत्र स्थित परियाही गांव में मछली मारने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये. झड़प के दौरान 50 वर्षीय रामदेव मंडल पर भतीजा गुड्डू मंडल ने चापाकल के हैंडल से सिर पर पीछे से वार कर दिया. हमले में रामदेव मंडल बेहोश होकर जमीन पर गिर गया. रामदेव मंडल की पत्नी भुटूर देवी, दो पुत्र रूबेन व सज्जन को भी लाठी डंडे से पीटकर जख्मी कर दिया गया.

"आपसी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. दो लोग पुलिस हिरासत में है. जिसे जेल भेजा जाएगा. मामले में पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है."- विपीन कुमार, त्रिवेणीगंज एसडीपीओ

अस्पताल में हुई मौतः मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने सभी जख्मियों को सीएचसी छातापुर पहुंचाया. जहां गंभीर रूप से जख्मी रामदेव मंडल का प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया. अन्य जख्मियों का सीएचसी में उपचार किया गया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान रामदेव मंडल की मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही परिजनों के बीच चीख पुकार मची गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस परियाही गांव पहुंची. पूछताछ के बाद दो लोगों को हिरासत में लिया गया.

क्या है मामलाः जानकारी अनुसार लालगंज वार्ड संख्या 04 स्थित एक जमीन पर तीन पक्ष के लोग अपनी दावेदारी कर रहे हैं. उक्त जमीन पर बने गड्ढे में रामदेव मंडल का गोतिया शंभू मंडल मछली मार रहा था. इसकी जानकारी होने पर रामदेव मंडल भी उस जमीन पर पहुंचा. उसने मछली मारने का विरोध किया. जिस कारण दोनों में विवाद हो गया. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बीच बचाव कर मामले को शांत करा दिया.

हाट में किया हमलाः उस वक्त विवाद समाप्त हो गया. इसके बाद रामदेव मंडल हाट गया था. वह हाट में खड़ा था. तभी तीसरे पक्ष का अमित कुमार उर्फ गुड्डू मंडल हाट पर आ धमका. भीड़ के बीच खडे़ चाचा रामदेव मंडल के सिर पर पीछे से चापाकल के हैंडल से प्रहार किया. वह जख्मी होकर नीचे गिर पड़ा. इसके बाद जब रामदेव मंडल की पत्नी और बेटे पहुंचे तो उस पर भी हमला कर दिया.

सुपौल: बिहार के सुपौल जिले के छातापुर थाना क्षेत्र स्थित परियाही गांव में मछली मारने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये. झड़प के दौरान 50 वर्षीय रामदेव मंडल पर भतीजा गुड्डू मंडल ने चापाकल के हैंडल से सिर पर पीछे से वार कर दिया. हमले में रामदेव मंडल बेहोश होकर जमीन पर गिर गया. रामदेव मंडल की पत्नी भुटूर देवी, दो पुत्र रूबेन व सज्जन को भी लाठी डंडे से पीटकर जख्मी कर दिया गया.

"आपसी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. दो लोग पुलिस हिरासत में है. जिसे जेल भेजा जाएगा. मामले में पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है."- विपीन कुमार, त्रिवेणीगंज एसडीपीओ

अस्पताल में हुई मौतः मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने सभी जख्मियों को सीएचसी छातापुर पहुंचाया. जहां गंभीर रूप से जख्मी रामदेव मंडल का प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया. अन्य जख्मियों का सीएचसी में उपचार किया गया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान रामदेव मंडल की मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही परिजनों के बीच चीख पुकार मची गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस परियाही गांव पहुंची. पूछताछ के बाद दो लोगों को हिरासत में लिया गया.

क्या है मामलाः जानकारी अनुसार लालगंज वार्ड संख्या 04 स्थित एक जमीन पर तीन पक्ष के लोग अपनी दावेदारी कर रहे हैं. उक्त जमीन पर बने गड्ढे में रामदेव मंडल का गोतिया शंभू मंडल मछली मार रहा था. इसकी जानकारी होने पर रामदेव मंडल भी उस जमीन पर पहुंचा. उसने मछली मारने का विरोध किया. जिस कारण दोनों में विवाद हो गया. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बीच बचाव कर मामले को शांत करा दिया.

हाट में किया हमलाः उस वक्त विवाद समाप्त हो गया. इसके बाद रामदेव मंडल हाट गया था. वह हाट में खड़ा था. तभी तीसरे पक्ष का अमित कुमार उर्फ गुड्डू मंडल हाट पर आ धमका. भीड़ के बीच खडे़ चाचा रामदेव मंडल के सिर पर पीछे से चापाकल के हैंडल से प्रहार किया. वह जख्मी होकर नीचे गिर पड़ा. इसके बाद जब रामदेव मंडल की पत्नी और बेटे पहुंचे तो उस पर भी हमला कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.