ETV Bharat / state

Supaul Crime News: मां ने मोबाइल फोन छीन लिया तो नाबालिग बेटे ने कर ली आत्महत्या - सुपौल में नाबालिग लड़के ने आत्महत्या की

सुपौल में एक नाबालिग लड़के ने मोबाइल फोन छीन लिये जाने से नाराज होकर आत्महत्या कर ली. लड़के का पिता पंजाब में काम करता है. जिस वक्त नाबालिग लड़के ने आत्महत्या की उस वक्त उसकी मां खेत में काम करने गयी थी. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. पढ़ें, पूरी खबर.

Supaul Crime News
Supaul Crime News
author img

By

Published : Jul 22, 2023, 7:16 PM IST

सुपौल: बिहार के सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र स्थित लगुनिया वार्ड नंबर 14 में शनिवार की दोपहर एक नाबालिग लड़के ने घर में मां द्वारा मोबाइल ले लेने और फिर नहीं देने से नाराज होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक नाबालिग लड़का मिरजवा वार्ड नंबर 14 निवासी सैनी मुखिया का 15 वर्षीय पुत्र विजय कुमार है. सूचना मिलने पर पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची. लेकिन परिजन पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया.

इसे भी पढ़ेंः Supaul News : डूबने से तीन बच्चियों की मौत, खेलते-खेलते दलदल में फंस गयी और चली गयी जान

क्या है मामलाः घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि विजय कुमार मोबाइल देख रहा था. काफी समय मोबाइल पर व्यतीत करता देख उसकी मां ने फोन छीन लिया. उसके बाद विजय मांं से मोबाइल की मांग करता रहा, लेकिन उसने नहीं दिया. जिससे नाराज होकर विजय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घर में मौजूद विजय के छोटे भाई को जब शक हुआ तो खेत में काम कर रही मां और परिवार के अन्य सदस्यों को इसकी जानकारी दी. जब परिवार के लोग घर पहुंचे और कमरे के दरवाजे को खोला तो देखा कि विजय फांसी के फंदे से झूल रहा था.

पिता पंजाब में काम करते हैंः विजय के पिता सैनी मुखिया डेढ़ महीने पहले पंजाब गए हैं. वहां मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं. मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. उससे छोटे भाइयों में 8 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार और 6 वर्षीय जितेंद्र कुमार है. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. परिवार के लोग आत्महत्या का कारण कुछ भी नहीं बता रहे हैं. वहीं घटना की जानकारी इलाके में आग की तरह फैल गयी.

सुपौल: बिहार के सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र स्थित लगुनिया वार्ड नंबर 14 में शनिवार की दोपहर एक नाबालिग लड़के ने घर में मां द्वारा मोबाइल ले लेने और फिर नहीं देने से नाराज होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक नाबालिग लड़का मिरजवा वार्ड नंबर 14 निवासी सैनी मुखिया का 15 वर्षीय पुत्र विजय कुमार है. सूचना मिलने पर पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची. लेकिन परिजन पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया.

इसे भी पढ़ेंः Supaul News : डूबने से तीन बच्चियों की मौत, खेलते-खेलते दलदल में फंस गयी और चली गयी जान

क्या है मामलाः घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि विजय कुमार मोबाइल देख रहा था. काफी समय मोबाइल पर व्यतीत करता देख उसकी मां ने फोन छीन लिया. उसके बाद विजय मांं से मोबाइल की मांग करता रहा, लेकिन उसने नहीं दिया. जिससे नाराज होकर विजय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घर में मौजूद विजय के छोटे भाई को जब शक हुआ तो खेत में काम कर रही मां और परिवार के अन्य सदस्यों को इसकी जानकारी दी. जब परिवार के लोग घर पहुंचे और कमरे के दरवाजे को खोला तो देखा कि विजय फांसी के फंदे से झूल रहा था.

पिता पंजाब में काम करते हैंः विजय के पिता सैनी मुखिया डेढ़ महीने पहले पंजाब गए हैं. वहां मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं. मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. उससे छोटे भाइयों में 8 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार और 6 वर्षीय जितेंद्र कुमार है. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. परिवार के लोग आत्महत्या का कारण कुछ भी नहीं बता रहे हैं. वहीं घटना की जानकारी इलाके में आग की तरह फैल गयी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.