सुपौल : बिहार के सुपौल में अपराधी बेखौफ हो गये हैं. पुलिस का खौफ इनके ऊपर नहीं दिख रहा है. शुक्रवार को दिनदहाड़े तीन लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है. तीनों घटना में बाइक सवार अपराधी मौके से आराम से फरार हो गये. लूट की सबसे दिलचस्प वारदात यह है कि सदर थाना में पदस्थापित एक चौकीदार से भी 81 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये. चौकीदार शिकायत लेकर सदर थाना पहुंचा तो पुलिस हरकत में आयी और अपराधियों के धड़पकड़ के लिए निकल पड़ी.
ये भी पढ़ें: Loot In Supaul: कोयला व्यापारी के मुंशी से 10 लाख की लूट, 3 अपराधियों ने दिया घटना को दिया अंजाम
बसबिट्टी रोड में चौकीदार से लूट पहली घटना : सदर थाना में पदस्थापित तेलवा पंचायत निवासी चौकीदार पप्पू कुमार पासवान से बाइक सवार अपराधियों ने सदर थाना क्षेत्र के बसबिट्टी रोड स्थित गैस गोदाम के समीप लूट की वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद एक भी अपराधी को पुलिस अबतक गिरफ्तार नहीं कर पायी है.
वीणा रोड में लूट की दूसरी घटना : वहीं दोपहर वीणा रोड में भी अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. जहां अपराधियों ने बाइक सवार एक फायनांस कंपनी के कर्मी से हथियार के बल पर 50 हजार 970 रुपये लूट लिये. फाइनेंस कर्मी की कटिहार के कदवा थाना क्षेत्र के सागरथ गांव निवासी शंकर दयाल शर्मा ने बताया वह सदर थाना क्षेत्र के एकमा से राशि कलेक्शन कर वापस ब्रांच लौट रहा था. तभी अंदौली चौक के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने हथियार दिखाकर रुपये लूट कर फरार हो गये.
अभियंत्रण महाविद्यालय के समीप लूट की तीसरी वारदात: सुपौल इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप भी एक फाइनेंस कर्मी को शिकार बनाया. जहां दो बाइक सवार अपराधियों ने उससे एक लाख 24 हजार 598 रुपये लूट लिया. फाइनेंसकर्मी मधेपुरा के चौसा निवासी मिथुन कुमार पासवान ने बताया कि वह एकमा से ब्रांच लौट रहा था. इंजीनियरिंग कॉलेज ढाला के समीप दो बाइक सवार अपराधियों ने पिस्टल तानकर तीस हजार रुपये लूट कर फरार हो गये. पीड़ित ने थाना में आवेदन दिया है.