सुपौल: बिहार के सुपौल स्थित इंडो नेपाल सीमा से सूखे नशा का कारोबार दिन- प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. शराबबंदी के बाद नशे के आदि लोगों में सूखा नशा का प्रचलन बढ़ रहा है. आए दिन एसएसबी द्वारा बॉर्डर पर नशीली दवाएं एवं नशीले पदार्थ को जब्त किया जा रहा है. इस बीच एसएसबी 45वीं बटालियन के नरपतपट्टी बीओपी के जवानों ने स्पेशल ऑपरेशन के दौरान 175 किलो गांजा को जब्त किया.
लोकेशन पर पहुंच कर किया सर्च: जानकारी देते हुए एसएसबी 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट रुपेश शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि बॉर्डर पिलर संख्या 219/30 के पास गांजा छुपा कर रखा गया था. जल्द ही उसकी तस्करी होने वाली थी. लेकिन प्राप्त सूचना की पुष्टि के बाद नरपतपट्टी बीओपी के कमाण्डर इंस्पेक्टर (जीडी) नगवांग सीनिकजी के नेतृत्व् में एक स्पेशल सर्च पार्टी तैयार की गई. कुछ समय बाद सर्च पार्टी बताये गए लोकेशन पर पहुंच कर सर्च करना शुरू किया.
"छापेमारी के क्रम में गांजे के सात बोरे बरामद किए गए हैं, जिसका कुल वजन 175 किलो ग्राम निकला है. उचित कागजी कार्रवाई के बाद जब्त 175 किलोग्राम गांजा को रतनपुरा पुलिस को सौंप दिया गया है. जब्त गांजा की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में लाखों रूपये में आंकी जा रही है." - रुपेश शर्मा, कार्यवाहक कमांडेंट, एसएसबी 45वीं बटालियन.
नेपाल इंडो बॉर्डर पर तस्करी रोकना चुनौती: बता दें कि बिहार में शराबबंदी के बाद पड़ोसी देश नेपाल से गांजा की तस्करी होने लगी है. तस्कर खुली सीमा और नदी मार्ग का इस्तेमाल तस्करी के लिए करते हैं. हालांकि हर बार एसएसबी के जवानों ने तस्करों की कोशिश को नाकाम किया है. इंडो नेपाल बॉर्डर पर शराब की तस्करी और नशे की खेप को रोकना दोनों देशों के लिए बड़ी चुनौती है.
इसे भी पढ़े- Supaul Crime: इंडो नेपाल बॉर्डर पर 200 किलो गांजा जब्त, नेपाल से भारत में आते वक्त पकड़ाई खेप