सुपौल: एसएसबी 45वीं बटालियन वीरपुर के बीओपी भीमनगर में भारत-नेपाल सीमा पर समन्वय बैठक (Coordination Meeting on Indo-Nepal Border) की गई. यह बैठक एसएसबी 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट आलोक कुमार की अध्यक्षता में हुई. जिसमें होली पर्व को शांतिपूर्वक, अपराधमुक्त संपन्न कराने और अवैध सामानों व शराब की तस्करी (Smuggling on Indo-Nepal Border) को पूर्ण रूप से रोकने को लेकर रणनीति बनी.
ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में बीजेपी की जीत से LJPR खुश, CM नीतीश कुमार पर बोला हमला
बैठक में कहा गया कि सीमा पर चल रहे राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को नियंत्रित रखने के लिए दोनों देशों के बलों के बीच समन्वय आवश्यक है. दोनों देशों के प्रतिनिधियों के द्वारा होली पर्व को शांतिपूर्वक सम्पन्न करने अनाधिकृत शराब की दुकानें जो नेपाल सीमा पर हैं, उसे बंद किया जाये. इस दौरान किसी व्यक्ति के शराब के साथ भारत में प्रवेश होने की सूचना मिले तो उसे साझा किया जाय. ताकि उस कारोबारी को पकड़ा जा सके. इसके साथ ही नारकोटिक्स एवं अन्य प्रतिबंधित सामानों की तस्करी पर नज़र रखने और सूचनायें साझा करने पर सहमति बनी.
बता दें कि समन्वय बैठक में वीरपुर एसडीएम कुमार सत्येंद्र यादव, एसडीपीओ वीरपुर पंकज मिश्रा, आरडीओ बसंतपुर कुमार मनीष भारद्वाज, नेपाल के आर्म्स फ़ोर्स और नेपाल ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी के साथ एसएसबी जवान मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- UP Election Result: उत्तर प्रदेश में जीत से BJP विधायकों में जश्न, विधानसभा परिसर में जमकर खेली होली
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP