सुपौल: बिहार के सुपौल में भाजपा जिला महामंत्री सुरेश सुमन यादव ने बिहार सरकार के शिक्षामंत्री चंद्रशेखर के विरुद्ध व्यवहार न्यायालय में नालसीवाद दायर (Complaint filed in Supaul Civil Court ) कराया है. महामंत्री ने कहा कि शिक्षामंत्री के बयान से हमारी आस्था को आघात पहुंचा है. राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप चलता रहता है, लेकिन कोई हमारी धार्मिक आस्था को खंडित करे, यह बर्दाश्त से बाहर है. जिला महामंत्री ने कहा कि जिन्हें धर्म और शास्त्र की कोई जानकारी नहीं है, वे धार्मिक आस्थाओं को खंडित करने में लगे हुए हैं.
ये भी पढ़ेंः Ramcharitmanas controversy: शिक्षा मंत्री के खिलाफ BJP युवा मोर्चा पहुंचा कोर्ट, दायर की याचिका
शिक्षामंत्री पर सख्त कार्रवाई की मांगः सुरेश सुमन यादव ने कहा कि ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिये. ताकि पुन: इसकी पुनरावृति नहीं हो. उन्होंने कहा कि भारत 130 करोड़ लोगों का देश है. यहां हर धर्म, संप्रदाय एवं जाति के लोग शांतिपूर्ण ढंग से निवास करते हैं. देश में बहुसंख्यक आबादी हिंदुओं की है. लेकिन सभी धर्मों में आपसी सद्भाव है. भारत देश के बहुसंख्यक हिंदुओं की भगवान राम एवं उनके जीवन चरित्र का विवरण देने वाली पुस्तक रामायण एवं रामचरितमानस में असीम आस्था है.
धार्मिक टीका-टिप्पणी से फैलता है विद्वेषः महामंत्री ने कहा कि अपने ईश्वर की आस्था के ऊपर किसी व्यक्ति, समाज या समुदाय को टीका-टिप्पणी करने से समाज में धार्मिक विद्वेष फैलता है. भाजपा जिलाध्यक्ष राम कुमार राय, जिला मंत्री सुमन कुमार, मनोज कुमार पाठक, सुमन कुमार चंद, महेश देव मामले में गवाह बने हैं. अधिवक्ता नागेंद्र नारायण ठाकुर ने कहा कि गैर जमानतीय धाराओं में नालसी मुकदमा दायर किया गया है. मामले में कार्रवाई प्रारंभ की जायेगी. मौके पर विनोद कुमार सिंह, डॉ पूनम ठाकुर, विधाकर मंडल, रतन माला कुमार, राजीव कुमार पांडेय, देवानंद झा, मनोज मेहता, नलिन जायसवाल, दीपक दूबे, आदि मौजूद थे.
"शिक्षामंत्री के बयान से हमारी आस्था को आघात पहुंचा है. राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप चलता रहता है, लेकिन कोई हमारी धार्मिक आस्था को खंडित करे, यह बर्दाश्त से बाहर है. भारत देश के बहुसंख्यक हिंदुओं की भगवान राम एवं उनके जीवन चरित्र का विवरण देने वाली पुस्तक रामायण एवं रामचरितमानस में असीम आस्था है. अपने ईश्वर की आस्था के ऊपर किसी व्यक्ति, समाज या समुदाय को टीका-टिप्पणी करने से समाज में धार्मिक विद्वेष फैलता है" - सुरेश सुमन यादव, महामंत्री बीजेपी