सुपौल: बिहार के सुपौल में दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां खोलते तेल में गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई है. बहन की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना जिले के बसंतपुर प्रखंड के भगवानपुर पंचायत स्थित वार्ड 11 की है. शादी समारोह के लिए हलवाई लड्डू बना रहा था. इसी दौरान दो भाई-बहन खेलते-खेलते खौलते तेल की कड़ाही में गिर गये. जिसमें से एक बच्चे की मौत हो गई है. बहन गंभीर रूप से झुलस गई है.
यह भी पढ़ेंः Kaimur Crime News: नाबालिग से दुष्कर्म कर वीडियो बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार
शादी के लिए बनाया जा रहा था लड्डूः मृतक की पहचान संदीप कुमार (5) के रूप में हुई है, नाथपुर से अपने पिता दीपक सादा के साथ ननिहाल में शादी समारोह में आया था. बच्चे की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया है. परिजनों के अनुसार भगवानपुर वार्ड 11 में शनिवार को मुन्ना सादा की शादी होने वाली थी. इसी शादी में शरीक होने के लिए अररिया जिले के नाथपुर से अपने पूरे परिवार के साथ मृतक संदीप अपने ननिहाल आया था. शादी को लेकर शुक्रवार की शाम मुन्ना सादा के आंगन में लड्डू बनाया जा रहा था.
घटना के दूसरे दिन एक बच्चे की मौतः लड्डू बनाने के लिए कड़ाही में गर्म तेल खौल रहा था. इसी दौरान दो भाई-बहन खेलते खेलते इस तेल में गिर गए. तेल में गिरने के बाद दोनों ही बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए. आनन-फानन में परिजनों ने उपचार के लिए स्थानीय अनंत चौक स्थित निजी क्लीनिक में ले गए, जहां से स्थिति को बिगड़ते देख बच्चे को बेहतर इलाज की सलाह दी. बच्चे को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. उपचार करने के बाद डॉक्टर ने दोनों बच्चे खतरे से बाहर बताते हुए घर भेज दिया. लेकिन शनिवार को एक बच्चे की मौत हो गई. मृतक की बहन संध्या खतरे से बाहर है.
शादी वाले घर में पसरा मातमः बच्चे का शव लेकर दीपक सादा अपने गांव नाथपुर वापस चले गए. घटना के बाद शादी के हर्षित माहौल गमगीन हो गया. जिस घर में शादी होने वाली थी, उस घर में मातम पसरा हुआ है, किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि एक हंसता खेलते बच्चे की मौत हो जाएगी. इस मामले में परिजनों की ओर से पुलिस को कोई आवेदन नहीं दिया गया है.