ETV Bharat / state

Supaul News : नदी में स्नान करने गए मासूम की डूबने से मौत, शव के साथ लिपट कर रोती-बिलखती रही मां

सुपौल में 7 वर्षीय बच्चे की नदी में डूबने से मौत हो गयी. काफी खोजबीन के बाद उसका शव बरामद किया गया. घटना के बाद से मृतक के घर में मातम पसरा हुआ है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 25, 2023, 10:24 PM IST

सुपौल : बिहार के सुपौल में एक मासूम की डूबने से मौत हो गयी है. त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 बघला नदी में बच्चों के साथ नहाने के दौरान एक 7 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गयी. काफी खोजबीन के बाद बच्चे का शव बरामद किया गया. मृतक की शिनाख्त नगर परिषद क्षेत्र संख्या 16 निवासी मो. अख्तर के पुत्र मो. समीर के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें - सुपौल: पानी भरे गड्ढे में डूबने से बच्चे की मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

सुपौल में डूबने से बच्चे की मौत : बताया जाता है कि, सबसे पहले स्थानीय लोगों ने बच्चे के डूबने की सूचना त्रिवेणीगंज पुलिस को दी. साथ ही इसकी सूचना अनुमंडल पदाधिकारी शंभूनाथ को दी गयी. जिसके बाद आधिकारिक तौर पर एनडीआरएफ को इसकी जानकारी दी गयी. जानकारी मिलने के बाद एनडीआरएफ के जवानों द्वारा लापता बच्चे की नदी की तेज धारा में खोजबीन शुरू कर दी गयी.

मछुआरा ने देखा शव : डूबने के बाद स्थानीय लोगों और एनडीआरएफ के द्वारा काफी खोजबीन की गयी. लेकिन कुछ भी पता नहीं चला. इसी बीच लतौना दक्षिण पंचायत के मटकुरिया वार्ड नंबर 07 निवासी मो. जफीर बघला नदी में कशहा लोहा पुल के समीप मछली मार रहा था. उसे एक बच्चे का शव दिखाई दिया. जिसके बाद शव को नदी से निकाला गया. जिसकी पहचान मो. समीर के रूप में हुई.

''मां खेत में धान में रोपनी करने गई थी. भाई को कुछ दोस्त घर से कुछ दूर बघला नदी में नहाने ले गया था. इसी दौरान वह डूब गया. काफी देर बाद मेरे भाई का शव बरामद हुआ है.''- शहाना सनाज, मृतक की बहन सह प्रत्यक्षदर्शी

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल : शव मिलते ही पीड़ित परिजनों में चीख-पुकार मच गयी. वहीं बालक के शव से लिपट कर उसकी मां रोती-बिलखती रही. यह देख मौके पर मौजूद अन्य लोगों की आंखें भी नम हो गयी. इधर घटना की जानकारी के बाद घटना स्थल पर भाड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. मौके पर मौजूद पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई.

सुपौल : बिहार के सुपौल में एक मासूम की डूबने से मौत हो गयी है. त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 बघला नदी में बच्चों के साथ नहाने के दौरान एक 7 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गयी. काफी खोजबीन के बाद बच्चे का शव बरामद किया गया. मृतक की शिनाख्त नगर परिषद क्षेत्र संख्या 16 निवासी मो. अख्तर के पुत्र मो. समीर के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें - सुपौल: पानी भरे गड्ढे में डूबने से बच्चे की मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

सुपौल में डूबने से बच्चे की मौत : बताया जाता है कि, सबसे पहले स्थानीय लोगों ने बच्चे के डूबने की सूचना त्रिवेणीगंज पुलिस को दी. साथ ही इसकी सूचना अनुमंडल पदाधिकारी शंभूनाथ को दी गयी. जिसके बाद आधिकारिक तौर पर एनडीआरएफ को इसकी जानकारी दी गयी. जानकारी मिलने के बाद एनडीआरएफ के जवानों द्वारा लापता बच्चे की नदी की तेज धारा में खोजबीन शुरू कर दी गयी.

मछुआरा ने देखा शव : डूबने के बाद स्थानीय लोगों और एनडीआरएफ के द्वारा काफी खोजबीन की गयी. लेकिन कुछ भी पता नहीं चला. इसी बीच लतौना दक्षिण पंचायत के मटकुरिया वार्ड नंबर 07 निवासी मो. जफीर बघला नदी में कशहा लोहा पुल के समीप मछली मार रहा था. उसे एक बच्चे का शव दिखाई दिया. जिसके बाद शव को नदी से निकाला गया. जिसकी पहचान मो. समीर के रूप में हुई.

''मां खेत में धान में रोपनी करने गई थी. भाई को कुछ दोस्त घर से कुछ दूर बघला नदी में नहाने ले गया था. इसी दौरान वह डूब गया. काफी देर बाद मेरे भाई का शव बरामद हुआ है.''- शहाना सनाज, मृतक की बहन सह प्रत्यक्षदर्शी

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल : शव मिलते ही पीड़ित परिजनों में चीख-पुकार मच गयी. वहीं बालक के शव से लिपट कर उसकी मां रोती-बिलखती रही. यह देख मौके पर मौजूद अन्य लोगों की आंखें भी नम हो गयी. इधर घटना की जानकारी के बाद घटना स्थल पर भाड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. मौके पर मौजूद पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.