सुपौल: शुक्रवार शाम छात्र राजद के युवा सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शन करते हुए सदर बाजार पहुंचे. सदर बाजार में छात्र राजद ने कैंडल मार्च निकालकर जहां यूपी के पुष्पेन्द्र को श्रद्धांजलि दी. वहीं, छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी का पुतला भी जलाया.
'पुष्पेंद्र यादव के फर्जी एनकाउंटर के खिलाफ विरोध मार्च'
छात्र राजद जिलाध्यक्ष प्रवेश प्रवीण के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया. जुलूस बाजार के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए लोहिया चौक पर समाप्त हुआ. जहां मोदी और योगी का पुतला दहन किया गया. मौके पर छात्र राजद जिलाध्यक्ष प्रवेश प्रवीण ने कहा कि पुष्पेंद्र यादव के फर्जी एनकाउंटर के खिलाफ हमलोगों ने विरोध मार्च निकाला है. योगी राज में फर्जी एनकाउंटर करके बहुजनों की हत्या की जा रही है. हमलोग इसके खिलाफ हैं.
'देश में बहुजन सुरक्षित नहीं'
साथ ही प्रवेश प्रवीण ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने शव का बिना मेडिकल कराए और पुष्पेंद्र के परिजनों को बताए बिना ही शव का दाह संस्कार कर दिया. आगे प्रवेश प्रवीण ने दोहराते हुए कहा कि सरकार का यह कृत्य दर्शाता है कि देश में अब बहुजन सुरक्षित नहीं हैं.
'यूपी सरकार तानाशाह'
वहीं, राजद के जिला प्रवक्ता अनोज आर्य ने कहा कि देश में और यूपी में तानाशाह सरकार है जो आम बेगुनाहों को कुचलना चाहती है लेकिन ये मंशा राजद कभी पूरी नहीं होने देगी. जब तक पुष्पेन्द्र के हत्यारों को फांसी नहीं मिल जाता हमारा आंदोलन जारी रहेगा. इस दौरान दर्जनों कार्यकर्ता और राजद नेता विरोध मार्च में शामिल हुए.