सुपौल: बिहार में शराबबंदी कानून होने के बावजूद अवैध रूप से शराब की तस्करी की जा रही है. ताजा मामला जिले के सीमावर्ती इलाका का है. करजाइन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की और मोतीपुर पंचायत के वार्ड नंबर 14 से भारी मात्रा में शराब जब्त की.
पुलिस को सूचना मिली थी कि मोतीपुर पंचायत में कच्ची सड़क के पुलिया के नीचे पुआल में शराब छिपाकर रखी गई है. जिसके आधार पर पुलिस ने रेड की और 41 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद की. हालांकि, पुलिस तस्करों को गिरफ्तार करने में फेल रही.
चौकीदार के बयान पर दर्ज हुआ मामला
जानकारी मुताबिक 41 कार्टून में विदेशी शराब में 984 बोतलों की धर-पकड़ की गई. स्थानीय चौकीदार के बयान पर मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रावाई जारी है. प्रभारी थानाध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में कुछ अज्ञात सहित 5 लोगों को नामजद किया गया है. जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.