ETV Bharat / state

जांबाजों ने दिखाया दम..! 962 वीरों ने ली देश सेवा की शपथ - Kosi DIG Shivdeep Lande

सुपौल जिले में स्थित बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के प्रशिक्षण केंद्र (BSAP Training Center In Supaul) में दीक्षांत परेड कार्यक्रम में 962 जवानों ने देश की सेवा की कसम खाई. कार्यक्रम के दौरान बीएसएपी नॉर्थ जोन के आईजी पंकज सिन्हा उपस्थित रहे. पढ़ें पूरी खबर..

जाबाजी तो देखिए
जाबाजी तो देखिए
author img

By

Published : Jul 21, 2022, 8:10 PM IST

Updated : Jul 21, 2022, 8:46 PM IST

सुपौल: जांबाजी तो देखिए. सुपौल जिले के सीमावर्ती इलाके के भीमनगर में स्थित बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 12वीं बटालियन प्रशिक्षण केंद्र में भव्य दीक्षांत परेड कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान 962 जवानों का पासिंग आउट परेड (962 jawans took oath of service) किया गया. इस कार्यक्रम में नॉर्थ जोन बीएसएपी के आईजी पंकज सिन्हा और कोसी के डीआईजी शिवदीप लांडे (Kosi DIG Shivdeep Lande) समेत जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, 45वीं बटालियन एसएसबी के कमांडेट मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-Gaya OTA: गया ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी से देश को मिले 64 जांबाज सैन्य अफसर

962 जवानों का पासिंग आउट परेड: कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि आईजी पंकज सिन्हा को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. जिसके बाद मुख्य अतिथि ने परेड की सलामी ली और जवानों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस मौके पर आईजी पंकज सिन्हा ने बताया कि 36 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण के बाद 962 जवानों ने शौर्यम सेवा सुरक्षम भावना के साथ देश सेवा की शपथ ली. इस दौरान प्रशिक्षण केंद्र में जवानों का भव्य पासिंग आउट परेड और आकर्षक स्टंट का प्रदर्शन ने अधिकारी सहित दर्शकों का मन मोह लिया.

जवानों ने दिखाए हैरतअंगेज कारनामें: ट्रेनिंग के दौरान उत्कर्ष प्रदर्शन के लिए दो जवानों को मेडल देकर सम्मानित किया गया. दीक्षांत परेड पासिंग आउट हुए जवान अमित गिरी ने बताया कि देश सेवा को लेकर तत्परता और मनोवल सातवें आसमान पर होना चाहिए. इस मौके पर कोसी रेंज के डीआजी शिवदीप लांडे, डीएम कौशल कुमार, एसपी डी अमरकेश, बीएसएपी 12 और 15वीं के कमांडेंट रवि रंजन, उप कमांडेंट पुरन झा, एसएसबी कार्यवाहक कमांडेंट आलोक कुमार, एसडीएम वीरपुर कुमार सतेंद्र यादव, एसडीपीओ वीरपुर पंकज मिश्रा सहित अन्य जवान मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-VIDEO: बिहार पुलिस जवान का पासिंग आउट परेड, DIG सत्यवीर कुमार ने दिलाई शपथ

सुपौल: जांबाजी तो देखिए. सुपौल जिले के सीमावर्ती इलाके के भीमनगर में स्थित बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 12वीं बटालियन प्रशिक्षण केंद्र में भव्य दीक्षांत परेड कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान 962 जवानों का पासिंग आउट परेड (962 jawans took oath of service) किया गया. इस कार्यक्रम में नॉर्थ जोन बीएसएपी के आईजी पंकज सिन्हा और कोसी के डीआईजी शिवदीप लांडे (Kosi DIG Shivdeep Lande) समेत जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, 45वीं बटालियन एसएसबी के कमांडेट मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-Gaya OTA: गया ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी से देश को मिले 64 जांबाज सैन्य अफसर

962 जवानों का पासिंग आउट परेड: कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि आईजी पंकज सिन्हा को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. जिसके बाद मुख्य अतिथि ने परेड की सलामी ली और जवानों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस मौके पर आईजी पंकज सिन्हा ने बताया कि 36 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण के बाद 962 जवानों ने शौर्यम सेवा सुरक्षम भावना के साथ देश सेवा की शपथ ली. इस दौरान प्रशिक्षण केंद्र में जवानों का भव्य पासिंग आउट परेड और आकर्षक स्टंट का प्रदर्शन ने अधिकारी सहित दर्शकों का मन मोह लिया.

जवानों ने दिखाए हैरतअंगेज कारनामें: ट्रेनिंग के दौरान उत्कर्ष प्रदर्शन के लिए दो जवानों को मेडल देकर सम्मानित किया गया. दीक्षांत परेड पासिंग आउट हुए जवान अमित गिरी ने बताया कि देश सेवा को लेकर तत्परता और मनोवल सातवें आसमान पर होना चाहिए. इस मौके पर कोसी रेंज के डीआजी शिवदीप लांडे, डीएम कौशल कुमार, एसपी डी अमरकेश, बीएसएपी 12 और 15वीं के कमांडेंट रवि रंजन, उप कमांडेंट पुरन झा, एसएसबी कार्यवाहक कमांडेंट आलोक कुमार, एसडीएम वीरपुर कुमार सतेंद्र यादव, एसडीपीओ वीरपुर पंकज मिश्रा सहित अन्य जवान मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-VIDEO: बिहार पुलिस जवान का पासिंग आउट परेड, DIG सत्यवीर कुमार ने दिलाई शपथ

Last Updated : Jul 21, 2022, 8:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.