सुपौल: बिहार के कोसी इलाके में मानव तस्करी में कई गिराेह सक्रिय है. सोमवार को सुपौल में मानव तस्करी (Human Trafficking in Supaul) के ओरोप में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार होने वाले में यूपी से दुल्हा बनने आये युवा और दलाल शामिल है. इसके साथ ही कई नाबालिग बालिका वधू बनने से बची गई. पुलिस ने जदिया थाना क्षेत्र से मानव तस्करों की गिरफ्तारी की.
ये भी पढ़ें- मुंगेर जेल में कोरोना विस्फोट, 9 कैदी कोरोना पॉजिटिव, मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति भी संक्रमित
मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों की शिकायत पर मानव तस्करी गिरोह के आठ सदस्यों को जदिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है, जिसमें दूल्हा बनने आया युवा भी शामिल है. गिरोह से मुक्त करायी गई नाबालिग को पुलिस अभिरक्षा में कोर्ट में बयान दर्ज कराने के बाद मेडिकल जांच कराने सुपौल लाया गया. गिरफ्तार होने वालों में जदिया थाना क्षेत्र के मुहर्रमपुर बघेली के दीपक शर्मा तथा उत्तर प्रदेश के परमानंद कुशवाहा, नंद राम, बदली कुशवाहा, फूलचंद कुशवाहा, कोमल कुशवाहा, दीपक कुमार, अरबिंद कुशवाहा शामिल है.
ये भी पढ़ें- RJD का तंज- अब कब BJP देगी JDU को UP में चुनाव लड़ने के लिए सीट, क्या परिणाम आने के बाद होगा गठबंधन?
कांड का भंडाफोड़ मधेपुरा जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र के पुरैनी वार्ड नंबर 11 निवासी जहांगीर आलम ने की. जहांगीर आलम ने पूरी घटना क्रम की जानकारी जदिया पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बिचौलिया दीपक शर्मा सहित उत्तरप्रदेश के मानव तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले को लेकर जहांगीर आलम ने आवेदन सभी गिरफ्तार लोगों के खिलाफ मानव तस्करी का आरोप लगाते हुए कांड दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
ये भी पढ़ें- JAP ने बिहार में रोकी ट्रेनें, बोले पप्पू यादव- बिहार के लिए 'विशेष' लेकर रहेंगे
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP