सुपौल: जिले में अपराध का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. बेखौफ अपराधी दिन-दहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को निर्मली बाजार में एक बाइक पर सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने एक पेट्रोल पंप कर्मी से 06 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए.
पंसारी ब्रदर पेट्रोल पंप कर्मी से हुई लूट
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बाजार स्थित पंसारी ब्रदर पेट्रोल पंप के मुंशी शम्भू मंडल 06 लाख रुपये बाजार स्थित एसबीआई शाखा में जमा करने जा रहे थे. इसी बीच बैंक मोड़ के समीप पहले से घात लागए अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया.
व्यवसायियों में है दहशत का माहौल
घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं बाजार के कई व्यवसायी भी वहां पहुंचे, जिन्होंने घटना को लेकर आक्रोश जताया. घटना के बाद व्यवसायियों में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस इलाके के हर सड़क पर नाकेबंदी शुरू कर दी है और अपराधियों को गिरफ्तार करने में लगी हुई है.