सुपौल: बिहार के सुपौल में महिला के साथ लूट (Robbery With Woman In Supaul) की घटना हुई है. जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर गोल चौक स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से पैसा निकालकर जा रही महिला से अपराधियों ने पैसा लूट लिये. बाइक सवार दो अपराधियों ने महिला से 49 हजार रुपये लूटकर सुपौल की ओर फरार हो गये.
ये भी पढ़ें-वैशाली में 1 करोड़ के जेवर की लूट, ज्वेलरी शॉप में हथियार के बल पर डाली डकैती
महिला के साथ लूट: जानकारी के अनुसार उक्त अपराधी स्टेट बैंक परिसर से ही उर्मिला देवी का पीछा कर रहा था. जैसे ही वह प्लास्टिक के थैला में रुपैया लेकर बैंक से बाहर निकलकर किसनपुर गोल चौक के पास आयी. तभी पीछे से बाइक सवार दोनों अपराधियों ने उससे रूपयों से भरा थैला छीन कर फरार हो गया. घटना के बाद पीड़ित महिला ने थाना में आवेदन देकर अपराधियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की मांग की है.
पुलिस कर रही मामले की जांच: घटना के संबंध में किशनपुर थाना अध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि लूट की घटना को लेकर गोल चौक के आसपास लगाए गए सीसीटीवी का फुटेज खंगाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि अपराधियों की पहचान को लेकर पूरी कोशिश की जा रही है. शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP