ETV Bharat / state

सुपौल: उत्पाद विभाग की टीम ने की छापेमारी, 3600 बोतल विदेशी शराब बरामद - 3600 liquor recovered in supaul

जिले में नए साल के जश्न के लिए रखे विदेशी शराब की खेप को बरामद किया गया है. उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर 123 पेटी विभिन्न ब्रांड के शराब बरामद किया गया है.

शराब की खेप बरामद
शराब की खेप बरामद
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 6:31 AM IST

सुपौल: जिले में उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की है. मुख्यालय स्थित गौरवगढ़ वार्ड नंबर 04 से 123 पेटी विभिन्न ब्रांड के 3600 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई है. जबकि कारोबारी भागने में सफल रहा.

नए साल के लिए रखा गया था शराब
अधीक्षक नीरज रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि नववर्ष को लेकर शहर में भारी मात्रा में शराब की खेप उतारी गई है. इसे लेकर इंस्पेक्टर प्रकाश कुमार, एएसआई विशुनदेव यादव के नेतृत्व में टीम गठित की गई. इसके बाद गौरवगढ़ वार्ड नंबर 04 में कुंदन यादव के घर छापेमारी की गई. जहां टीम ने एक टीना के घर में ताला लगा हुआ पाया. ताला तोड़कर जब टीम ने घर के भीतर प्रवेश किया तो घर में 123 पेटी विभिन्न ब्रांड की शराब रखी हुई थी. जिसे छापेमारी दल में शामिल पुलिस बल की मदद से जब्त कर लाया गया.

लाखों रुपये की शराब जब्त
जब्त शराब की मूल्य लाखों रुपये बताई जा रही है. शराब जब्ती के बाद मद्य निषेध अधिनियम के तहत कारोबारी कुंदन पर प्राथमिकि दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है. इधर उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई के बाद शराब कारोबारी के बीच हड़कंप मचा हुआ है.

सुपौल: जिले में उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की है. मुख्यालय स्थित गौरवगढ़ वार्ड नंबर 04 से 123 पेटी विभिन्न ब्रांड के 3600 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई है. जबकि कारोबारी भागने में सफल रहा.

नए साल के लिए रखा गया था शराब
अधीक्षक नीरज रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि नववर्ष को लेकर शहर में भारी मात्रा में शराब की खेप उतारी गई है. इसे लेकर इंस्पेक्टर प्रकाश कुमार, एएसआई विशुनदेव यादव के नेतृत्व में टीम गठित की गई. इसके बाद गौरवगढ़ वार्ड नंबर 04 में कुंदन यादव के घर छापेमारी की गई. जहां टीम ने एक टीना के घर में ताला लगा हुआ पाया. ताला तोड़कर जब टीम ने घर के भीतर प्रवेश किया तो घर में 123 पेटी विभिन्न ब्रांड की शराब रखी हुई थी. जिसे छापेमारी दल में शामिल पुलिस बल की मदद से जब्त कर लाया गया.

लाखों रुपये की शराब जब्त
जब्त शराब की मूल्य लाखों रुपये बताई जा रही है. शराब जब्ती के बाद मद्य निषेध अधिनियम के तहत कारोबारी कुंदन पर प्राथमिकि दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है. इधर उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई के बाद शराब कारोबारी के बीच हड़कंप मचा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.