सुपौल: जिले के भीमनगर ओपी अंतर्गत कटैया 22 आरडी नहर में डूबने से दो किशोरों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान भीमनगर वार्ड नंबर 10 के निवासी किराना व्यापारी राम प्रवेश सिंह के 17 वर्षीय बेटे पीयूष कुमार और सरोज भगत के 17 वर्षीय बेटे आर्यन कुमार के रुप में हुई है. अपने दो दोस्तों के साथ वो नहाने नहर में गए थे. नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से डूब गए.
गोताखोर की मदद से निकाला गया दोनों को बाहर
दो अन्य युवकों के शोर मचाने पर स्थानीय लोग वहां पहुंचे. गोताखोर की मदद से दोनों को बाहर निकाला गया. सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी ब्रजेश कुमार चौहान दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों को भीमनगर स्थित बसंतपुर पीएचसी पहुंचाया. पीएचसी के डॉ मन्नान ने उन्हें अनुमंडल अस्पताल वीरपुर रेफर कर दिया. जहां पहुंचने पर इलाज कर रहे चिकित्सक ने दोनों किशोरों को मृत घोषित कर दिया.
हादसे के बाद पूरे बाजार क्षेत्र में शोक का माहौल
इसके बाद दोनों किशोरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शवों को परिजनों के हवाले कर दिया गया. हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. दोनों ही किशोर अपने परिवार में बड़े बेटे थे. हादसे के बाद पूरे बाजार क्षेत्र में शोक का माहौल है.