सुपौल: किसनपुर थाना क्षेत्र में एनएच 327-ए पर चौहट्टा चौक के पास सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 अन्य घायल हुए हैं. घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
दरअसल चौहट्टा चौक के चार किशोर सड़क पार कर रहे थे. उसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप वैन ने उन्हें धक्का मार दिया. जिससे 16 वर्षीय प्रियांशु कुमार और 14 वर्षीय आशीष कुमार की मौत हो गई. घटना के बाद चालक संतुलन खो बैठा और गाड़ी सड़क से नीचे उतरकर बंद हो गई.
चालक डीएमसीएच रेफर
उसके बाद स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़कर उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आक्रोशित लोगों ने सड़क भी जामकर दिया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीओ मनीष कुमार और एसडीपीओ कुमार इंद्रप्रकाश सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराकर जाम समाप्त करवाया. साथ ही घायल चालक को अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. चालक नशे में धुत था. उधर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.