सुपौल: जिले के भपटियाही थाना क्षेत्र के NH-57 गढ़िया चौक के पास वाहन की ठोकर से 12 वर्षीय बालक की घटनास्थल पर मौत हो गई. इस घटना में मृतक बालक की पहचान गढ़िया गांव के वार्ड-10 निवासी मनोज यादव के पुत्र संजय कुमार के रूप में की गई है.
घास लेकर घर लौट रहा था किशोर
इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बालक साइकिल पर घास लेकर कोसी नदी तरफ से अपने घर जा रहा था. वहीं NH-57 पार करने के दौरान सिमराही की ओर से आ रही तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से किशोर की मौत हो गई.
हाइवे जामकर किया गया प्रदर्शन
इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने NH-57 को जामकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान वाहनों की लंबी कतारें लग गई. इस घटना की सूचना पर बीडीओ अरविंद कुमार, सीओ संजय कुमार, भपटियाही थानाध्यक्ष राघव शरण दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम को समाप्त करवाया.
वाहन किया गया जब्त
थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है. ग्रामीणों ने कोसी टोल प्लाजा के समीप वाहन को पकड़ लिया है. वहीं पुलिस ने इस वाहन को जप्त कर लिया है.
ट्रक चालक की जमकर पिटाई
किशोर की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीण जाम कर प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान जाम में फंसा एक ट्रक चालक अपना ट्रक निकालना चाह रहा था. इस बात को लेकर ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए और चालक 30 वर्षीय मो. रिजवान की जमकर पिटाई कर दी. इस घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गया. ट्रक ड्राइवर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही में भर्ती करवाया गया है. वहीं घायल चालक उत्तर प्रदेश के कानपुर जिला के सचेंडी थाना निवासी बताया जा रहा है.
सुपौल: सड़क हादसे में किशोर की मौत, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
जिले से एक सड़क हादसे का मामला सामने आया है. एक अनियंत्रित वाहन ने एक किशोर को ठोकर मार दी. इस घटना में किशोर की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया.
सुपौल: जिले के भपटियाही थाना क्षेत्र के NH-57 गढ़िया चौक के पास वाहन की ठोकर से 12 वर्षीय बालक की घटनास्थल पर मौत हो गई. इस घटना में मृतक बालक की पहचान गढ़िया गांव के वार्ड-10 निवासी मनोज यादव के पुत्र संजय कुमार के रूप में की गई है.
घास लेकर घर लौट रहा था किशोर
इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बालक साइकिल पर घास लेकर कोसी नदी तरफ से अपने घर जा रहा था. वहीं NH-57 पार करने के दौरान सिमराही की ओर से आ रही तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से किशोर की मौत हो गई.
हाइवे जामकर किया गया प्रदर्शन
इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने NH-57 को जामकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान वाहनों की लंबी कतारें लग गई. इस घटना की सूचना पर बीडीओ अरविंद कुमार, सीओ संजय कुमार, भपटियाही थानाध्यक्ष राघव शरण दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम को समाप्त करवाया.
वाहन किया गया जब्त
थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है. ग्रामीणों ने कोसी टोल प्लाजा के समीप वाहन को पकड़ लिया है. वहीं पुलिस ने इस वाहन को जप्त कर लिया है.
ट्रक चालक की जमकर पिटाई
किशोर की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीण जाम कर प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान जाम में फंसा एक ट्रक चालक अपना ट्रक निकालना चाह रहा था. इस बात को लेकर ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए और चालक 30 वर्षीय मो. रिजवान की जमकर पिटाई कर दी. इस घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गया. ट्रक ड्राइवर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही में भर्ती करवाया गया है. वहीं घायल चालक उत्तर प्रदेश के कानपुर जिला के सचेंडी थाना निवासी बताया जा रहा है.