ETV Bharat / state

Firing in Siwan: घर में सो रहे थे सभी, तभी अचानक आ धमके दबंग और शुरू कर दी अंधाधुंध फायरिंग - ईटीवी बिहार

गोलियों की आवाज से फिर सिवान दहल उठा है. दबंगों ने एक परिवार के घर पर अंधाधुंध फायरिंग की है. इस गोलीबारी में युवक घायल (youth shot in siwan) हुआ है. घटना का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. पढ़ें खबर...

गोलियों की आवाज से फिर दहला सिवान
गोलियों की आवाज से फिर दहला सिवान
author img

By

Published : May 21, 2022, 9:23 AM IST

Updated : May 21, 2022, 10:14 AM IST

सिवान: एक बार फिर बिहार के सिवान में गोलीबारी (firing in siwan) हुई है. जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव में जमीन विवाद को लेकर युवक को गोली मारी गई है. घायल अवस्था में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी स्थिति फिलहाल सामान्य बनी हुई है. गोलीबारी की घटना से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: गोलियों की आवाज से फिर दहला सिवान, अंधाधुंध फायरिंग में 5 जख्मी

सिवान में गोलीबारी: घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी अली इमाम का 27 वर्षीय पुत्र फैसल इमाम समेत परिवार के सभी लोग घर में सोए थे. तभी गांव के कुछ दबंगों ने दरवाजे पर आकर फायरिंग शुरू कर दी. गोली चलने की आवाज सुनकर फैसल जैसे ही निकलने लगा, तबतक दबंग घर मे घुस गए और फैसल को गोली मार दी. जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा. घर में चीख-पुकार मच गई. जिसके बाद आसपास के लोग दौड़े तो दबंग फायरिंग करते हुए फरार हो गया.

युवक को गोली मारी: उधर, आसपास के लोगों की मदद से घायल युवक को सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिवार के सदस्यों के मुताबिक घायल फैसल चार भाईयों में दूसरे स्थान पर है. वह लड़ाई-झगड़े से दूर रहकर पढ़ाई करता है. फैसल के दादा शेख बादशाह के मुताबिक उन पर भी दो गोली चलाई गई लेकिन वह बाल-बाल बच गए. वहीं, गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सिवान: एक बार फिर बिहार के सिवान में गोलीबारी (firing in siwan) हुई है. जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव में जमीन विवाद को लेकर युवक को गोली मारी गई है. घायल अवस्था में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी स्थिति फिलहाल सामान्य बनी हुई है. गोलीबारी की घटना से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: गोलियों की आवाज से फिर दहला सिवान, अंधाधुंध फायरिंग में 5 जख्मी

सिवान में गोलीबारी: घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी अली इमाम का 27 वर्षीय पुत्र फैसल इमाम समेत परिवार के सभी लोग घर में सोए थे. तभी गांव के कुछ दबंगों ने दरवाजे पर आकर फायरिंग शुरू कर दी. गोली चलने की आवाज सुनकर फैसल जैसे ही निकलने लगा, तबतक दबंग घर मे घुस गए और फैसल को गोली मार दी. जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा. घर में चीख-पुकार मच गई. जिसके बाद आसपास के लोग दौड़े तो दबंग फायरिंग करते हुए फरार हो गया.

युवक को गोली मारी: उधर, आसपास के लोगों की मदद से घायल युवक को सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिवार के सदस्यों के मुताबिक घायल फैसल चार भाईयों में दूसरे स्थान पर है. वह लड़ाई-झगड़े से दूर रहकर पढ़ाई करता है. फैसल के दादा शेख बादशाह के मुताबिक उन पर भी दो गोली चलाई गई लेकिन वह बाल-बाल बच गए. वहीं, गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : May 21, 2022, 10:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.