सिवान: जिले के महाराजगंज से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक किन्नर (Transgender) से एक युवक ने प्यार किया और फिर शादी की, और उसके बाद उसके गहने और रुपये लेकर फरार हो गया. प्यार में धोखा खाई किन्नर का रो-रोकर बुरा बाल है. घटना के बाद किन्नर समाज काफी सदमे में है.
ये भी पढ़ें- मामूली विवाद में धारदार हथियार से हत्या कर थाने पहुंची महिला, कहा- कर दिया काम तमाम
घटना महाराजगंज थाना (Maharajganj Police Station) क्षेत्र के धोबवलिया की है. जहां की शमशेर अली उर्फ अनारकली अपने किन्नर समाज के लोगों के साथ धोबवलिया बाजार थाना महाराजगंज में नृत्य का काम करती थी. वहीं पर उसको जय प्रकाश कुमार मांझी के साथ प्यार हो गया और दोनों ने अनुमंडल न्यायालय में एक शपथ पत्र पर शादी कर ली.
जिसमें कहा गया है कि दोनों का 10 साल से प्यार चल रहा था, अब खुशी और राजी से समाज में कोई गिला और शिकवा ना रह जाए इसलिए दोनों शादी कर रहे हैं.
प्यार में धोखा खाए अनारकली ने आरोप लगाया है कि प्रकाश मांझी जो मेरा पति है वो 3 जुलाई की रात को मारपीट कर बाइक, गहना और पैसे लेकर भाग गया. उनके पास एक छोटा बच्चा भी है जो गोद लिया गया है.
ये भी पढ़ें- ट्रेनी DSP की पिस्टल से कर रहा था फोटो शूट, गोली चलने से दोस्त की मौत
धोबवलिया में अनारकली के साथ रहने वाली किन्नरों ने बताया कि हम लोग यहां पर नाच-गाना का काम करते हैं. इसकी संचालक अनारकली है और इसी के जरिए कई किन्नर अपना पेट पालते हैं.
वहीं थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन ले लिया गया है मामले की जांच की जा रही है. इधर किन्नर समाज ने कहा कि जल्द से जल्द अगर अनारकली के पति को ढूंढ कर नहीं लाया जाता है, तो सड़क पर उतर कर हंगामा करेंगे.