सिवान: गुठनी थाना क्षेत्र के कर्मदहा गांव में बहन के घर शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे युवक की इलेक्ट्रिक शॉक से मौत हो गई. मृतक की पहचान पूर्व जिला पार्षद नमीलाल पासवान का भतीजा हरिओम पासवान (18) टड़वा तिवारी गांव के रुप में हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेजा गया.
यह भी पढ़ें: पूर्णिया: करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
पूर्व जिला पार्षद का भतीजा इलेक्ट्रिक शॉक से मौत
बताया जा रहा है कि पूर्व जिला पार्षद नमीलाल पासवान का भतीजा टड़वा तिवारी गांव निवासी हरिओम पासवान (18) मंगलवार को बहन के घर एक मांगलिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गुठनी के कर्मदहा गांव गया था. इस दौरान विधुत प्रवाहित तार टूट कर उसके ऊपर गिर गया. लोगों के सहयोग से युवक को गुठनी पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.
दरौली विधायक ने पीड़ित परिजन को दी संत्वना
घटना की जानकारी मिलते ही दरौली विधायक सत्यदेव राम भी पीएचसी पहुंचे और पीड़ित परिजनों को संत्वना दी. थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने एएसआई मोहन पासवान को पीएचसी भेज शव का पंचनामा तैयार करवाया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये सिवान सदर अस्पताल भेज दिया.