सिवान: बिहार के सिवान में एक युवक की कुएं में गिरकर मौत (Youth Died Due to drowning in Siwan) हो गई है. युवक फोन पर बात कर रहा था, जिस वजह से उसे सामने कुआं नजर नहीं आया और वो उसमे जा गिरा. मामला जिले के रघुनाथपुर बाजार का है. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर बाजार निवासी हरे राम यादव के पुत्र की मौत हो गई है. घर लोग एक साथ खाना खाकर सोने की तैयारी कर रहे थे, तभी अचानक युवक घर से फोन पर बात करते हुए तेजी से बाहर निकला और दरवाजे के सामने बने कुएं में जाकर गिर गया. मृतक की पहचान हरेराम यादव के 17 वर्षीय पुत्र राहुल यादव के रूप में हुई है.
पढ़ें-पानी में डूबने से युवक की मौत, पैर फिसलने से हुआ हादसा
फोन बना मौत का कारण: बता दें कि दरवाजे के सामने बने कुएं में युवक के गिरने की घटना की सूचना मिलते ही सीवान सदर अस्पताल में समाज सेवी श्रीनिवास यादव पहुंच गए. उन्होंने बताया कि रघुनाथपुर बाजार निवासी हरे राम यादव का पुत्र राहुल यादव खाना खाकर फोन पर बात करते हुए घर से बाहर निकला था. वह फोन में इतना व्यस्त हो गया कि उसे अपने सामने कुआं नहीं दिखा और वह कुएं में जाकर गिर गया. जब आधे घण्टे बाद उसके घर वालों ने ढूंढना शुरू किया तो हड़कंप मच गया. देखते ही देखते गांव के लोग इकट्ठा हो गए जिसके बाद किसी ने टॉर्च जला कर कुएं में देखा तो उपर मृतक का शव तैरता दिखाई दिया.
"रघुनाथपुर बाजार निवासी हरे राम यादव का पुत्र राहुल यादव घर से खाना खाकर फोन पर बात करते हुए बाहर निकला था. वह फोन में इतना व्यस्त हो गया कि उसे अपने सामने कुआं नहीं दिखा और वह कुएं में जाकर गिर गया." -श्रीनिवास यादव, समाज सेवी
कुएं से निकाला गया शव: कउएं में शव नजर आने के बाद आसपास के लोगों की मदद से किसी तरह उसे बाहर निकाला गया. आनन-फानन में परिजन उसे लेकर सिवान सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.