सीवान: जिले के भगवानपुर प्रखंड में महिला राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर महिलाओं को खेती के नए-नए आयाम सिखाएं जाएंगे. इसमें जिले के भगवानपुर प्रखंड और आसपास के कई पंचायतों की महिलाओं ने भाग लिया और प्रशिक्षण का लाभ उठाया.
संस्थान के विषय में दी गई जानकारी
इस मौके पर संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक और अध्यक्ष अनुराधा रंजन कुमारी ने महिलाओं का स्वागत किया. इसके साथ ही संस्थान के विषय में जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि देश में लगभग आधी आबादी महिलाओं की है. इसके साथ ही बहुत ही अधिक संख्या में महिलाएं खेतों में श्रमिक के तौर पर काम करती हैं. इसके लिए जरूरी है कि महिलाएं खेती के नए-नए तरीकों को जाने और रोजगार को आगे बढ़ाकर आत्मनिर्भर बने.
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य
इस मौके पर डॉ अनुराधा रंजन कुमारी ने बताया कि पुरुषों की तुलना में महिलाएं अधिक मेहनती होती हैं. महिलाएं पुरुषों से अधिक काम भी करती हैं. उन्होंने कहा कि महिलाओं के बिना खेती हो ही नहीं सकती. इसके लिए जरूरी है की महिलाएं आगे आएं और खेती के सारे नए तरीके को मालूम करें, जिससे वह अपने पैरों पर खड़ी होकर आत्मनिर्भर बन सकें.
रोजगार संबंधित दी गई ट्रेनिंग
महिलाओं को रोजगार संबंधित भी ट्रेनिंग दी गई, जिससे महिलाएं अधिक से अधिक कामों को कर सके. इस मौके पर उन्हें सिलाई-कढ़ाई और खिलौने बनाने संबंधित भी प्रशिक्षण दिया गया, जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें.