सीवान: जीबी नगर थाना क्षेत्र के गरीबगंज गांव में एक विवाहिता महिला ने एक युवक के गले में फंदा लगाकर मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना शुक्रवार को ग्रामीणों को लगी. स्थानीय थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. जहां पंचनामा के आधार पर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान पचरुखी थाना क्षेत्र के बरतवलिया गांव निवासी नबीजान मियां का 22 वर्षीय पुत्र रमजान अली के रूप में हुई.
महिला ने किया आत्मसमर्पण
घटना को अंजाम देने वाली महिला ने स्थानीय थाना में आत्मसमर्पण किया. पुलिस पदाधिकारी के समक्ष कई चौंकाने वाली बातों का खुलासा किया. घटना को अंजाम देने वाली महिला का कहना है कि रमजान अली शराब के नशे में मेरे घर में छत के रास्ते घुस गया. घर में अकेली सोई हुई थी. इसी बीच उसने मेरे साथ जबरन दुष्कर्म करने का प्रयास किया.
इसके बाद विरोध करते हुए नशे में धुत युवक के गले में दुपट्टे का फंदा लगाकर मौत के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देने के बाद सबसे पहले इस बात की जानकारी मैंने अपनी सास सैफुल बेगम को दिया. उसके बाद थाने पहुंचकर पुलिस को अपनी आपबीती बतायी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृत पड़े युवक के शव को महिला के बेडरूम से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें- बिहार सरकार का बड़ा फैसला- 8 फरवरी से छठी कक्षा से शुरू हो जाएगी पढ़ाई, सभी शिक्षकों को स्कूल जाना अनिवार्य
अलग-अलग तथ्यों पर पुलिस कर रही है छानबीन
हालांकि पुलिस के समक्ष दी गई महिला की बयानों की सत्यता की जांच पुलिस गहराई से कर रही है. लेकिन अनुसंधान प्रभावित होने के कारण पुलिस कुछ भी बताने से साफ-साफ इंकार कर रही है. जबकि पुलिस हत्या में संलिप्त लोगों की तकनीकी अनुसंधान के जरिए पहचान करने में जुटी हुई है. वहीं स्थानीय लोग अवैध संबंध को लेकर हत्या होने की चर्चा कर रहे हैं. इस मामले में पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार ने बताया कि हत्या मामले में मिले तहरीर के आधार पर जांच चल रही है. मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू होगी.