ETV Bharat / state

सिवान: राशन कार्ड का फॉर्म जमा नहीं होने से ग्रामीणों ने किया हंगामा

author img

By

Published : Mar 2, 2021, 6:21 PM IST

सिवान में राशन कार्ड का फॉर्म जमा नहीं होने से ग्रामीणों ने हंगामा किया. कर्मी का कहना है कि पंचायत वार रोस्टर नहीं होने के चलते राशन कार्ड का फॉर्म जमा करने में परेशानी हो रही है.

Villagers hungama in siwan
Villagers hungama in siwan

सिवान: प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना भारत आयुष्मान गोल्डन कार्ड के महत्व को देखते हुए लोगों में इस योजना का लाभ लेने की जागरुकता जगी है. इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण है राशन कार्ड. जो ग्रामीण राशन कार्ड से वंचित हैं या जिनके नाम छुटे हैं, वे फॉर्म भरकर प्रखंड कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर जमा करने पहुंचे.

ये भी पढ़ें: दरभंगा नगर निगम में आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाने का काम शुरू, 4 मार्च तक चलेगा कैंप

ग्रामीणों ने किया हंगामा
राशन कार्ड बनवाने के लिए ग्रामीणों की आरटीपीएस काउंटर पर काफी भीड़ उमड़ रही है. जिन ग्रामीणों का फॉर्म जमा नहीं हो सका, उन्होंने जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों का कहना है कि हमलोग सुबह से राशन कार्ड आवेदन जमा करने के लिए आरटीपीएस काउंटर पर खड़े हैं. लेकिन कोई भी कर्मी हम लोगों का आवेदन जमा नहीं कर रहे हैं. हमलोग कई दिनों से आवेदन जमा करने के लिए आते हैं और आवेदन जमा नहीं होने के चलते लौट जाते हैं.

काउंटर को बढ़ाने की मांग
जिला परिषद सदस्य चन्द्रिका राम का कहना है कि आरटीपीएस काउंटर पर जमा करने की समय अवधि एक बजे तक ही है. जिसके चलते बहुत से लोगों को लौटना पड़ रहा है. इसलिए प्रशासन को चाहिए कि काउंटर को बढ़ाया जाए.

ये भी पढ़ें: 18 फरवरी से 4 मार्च तक आयुष्मान पखवाड़ा, नहीं बना है गोल्डन कार्ड तो बनाने का सुनहरा मौका

आरटीपीएस काऊंटर कर्मी पिन्केश रंजन का कहना है कि पंचायत वार रोस्टर नहीं होने के चलते राशन कार्ड का फॉर्म जमा करने में परेशानी हो रही है. इस सबंध में वरीय अधिकारी से पंचायत वार रोस्टर बनाने का आग्रह किया गया है. शांति से सभी का आवेदन लिया जा रहा है.

सिवान: प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना भारत आयुष्मान गोल्डन कार्ड के महत्व को देखते हुए लोगों में इस योजना का लाभ लेने की जागरुकता जगी है. इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण है राशन कार्ड. जो ग्रामीण राशन कार्ड से वंचित हैं या जिनके नाम छुटे हैं, वे फॉर्म भरकर प्रखंड कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर जमा करने पहुंचे.

ये भी पढ़ें: दरभंगा नगर निगम में आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाने का काम शुरू, 4 मार्च तक चलेगा कैंप

ग्रामीणों ने किया हंगामा
राशन कार्ड बनवाने के लिए ग्रामीणों की आरटीपीएस काउंटर पर काफी भीड़ उमड़ रही है. जिन ग्रामीणों का फॉर्म जमा नहीं हो सका, उन्होंने जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों का कहना है कि हमलोग सुबह से राशन कार्ड आवेदन जमा करने के लिए आरटीपीएस काउंटर पर खड़े हैं. लेकिन कोई भी कर्मी हम लोगों का आवेदन जमा नहीं कर रहे हैं. हमलोग कई दिनों से आवेदन जमा करने के लिए आते हैं और आवेदन जमा नहीं होने के चलते लौट जाते हैं.

काउंटर को बढ़ाने की मांग
जिला परिषद सदस्य चन्द्रिका राम का कहना है कि आरटीपीएस काउंटर पर जमा करने की समय अवधि एक बजे तक ही है. जिसके चलते बहुत से लोगों को लौटना पड़ रहा है. इसलिए प्रशासन को चाहिए कि काउंटर को बढ़ाया जाए.

ये भी पढ़ें: 18 फरवरी से 4 मार्च तक आयुष्मान पखवाड़ा, नहीं बना है गोल्डन कार्ड तो बनाने का सुनहरा मौका

आरटीपीएस काऊंटर कर्मी पिन्केश रंजन का कहना है कि पंचायत वार रोस्टर नहीं होने के चलते राशन कार्ड का फॉर्म जमा करने में परेशानी हो रही है. इस सबंध में वरीय अधिकारी से पंचायत वार रोस्टर बनाने का आग्रह किया गया है. शांति से सभी का आवेदन लिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.