सिवान: बिहार के सिवान में पिस्टल लहराते हुए बार बालाओं के साथ डांस (Dance with Bar Girls Waving Pistols in Siwan) करते हुए एक युवक का वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो महाराजगंज थाना क्षेत्र के रढ़ीया गांव का बताया जा रहा है जिसमें बार बलाओं के साथ नाबालिग युवक द्वारा अवैध हथियार लहराते हुए बार-बार देखा जा रहा है. यह वीडियो सरस्वती पूजा विसर्जन के एक दिन पहले की बताया जा रहा है. लगातार इस तरह की तस्वीर सिवान प्रशासन के इकबाल पर सवाल खड़ा कर रहा है.
ये भी पढ़ें- Video: सरस्वती पूजा में लगे अश्लील ठुमके, तमंचा लहराकर नाची डांसर.. वीडियो वायरल
गौरतलब है कि इसके पहले भी सिवान जिला के जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के शाहपुर नोनिया टोली में बसंतपंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया था. पूजा के दौरान कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें बार बालाओं के हाथों में खुलेआम पिस्टल दिखाई दी थी. वीडियो में डांस करने वाली बार बालाएं हाथों में पिस्टल लेकर डांस कर रही थी. वहीं, एक युवक इसका सेल्फी वीडियो बनाता दिख रहा था. इस मामले में एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय ने कहा कि, वीडियो मिला है, इसकी जांच कराई जा रही है. सही होने पर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि बिहार सरकार ने सरस्वती पूजा को लेकर कई गाइडलाइंस जारी किया था. कोरोना को देखते हुए प्रशासन ने सरस्वती पूजा और विसर्जन के दौरान डीजे कार्यक्रम पर रोक लगाया था. लेकिन, सिवान जिला से सरस्वती पूजा के दौरान एक ऐसी कई तस्वीर सामने आई जिसमें सरकार की गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाई गई.
ये भी पढ़ें- सिवान में तेज रफ्तार बस से 6 को रौंदा, 2 की मौत, 4 की हालत गंभीर
नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP