ETV Bharat / state

सिवान में अनियंत्रित ट्रक ने कई लोगों को रौंदा, 2 की मौत

सिवान में एक दर्दनाक हादसा हो गया. ट्रक ने कई लोगों को रौंद डाला है. जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. आक्रोशित लोगों ने ट्रक चालक की जमकर पिटाई कर दी. पढ़ें रिपोर्ट...

सिवान
सिवान
author img

By

Published : Oct 16, 2021, 8:18 PM IST

Updated : Oct 16, 2021, 10:42 PM IST

सिवानः बिहार के सिवान (Siwan) में एक अनियंत्रित ट्रक ने कई लोगों को रौंद डाला. मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई. कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है. घटना के बाद लोगों ने ट्रक चालक की जमकर पिटाई कर दी. ट्रक चालक सदर अस्पताल में भर्ती है. घटना नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर ओवरब्रिज के पास की है.

यह भी पढ़ें- ट्रक की टक्कर से परीक्षा देकर घर लौट रही छात्रा की मौत, दो अन्य जख्मी

बता दें कि सिवान जिला में शनिवार को अनियंत्रित ट्रक का कहर देखने को मिला. अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक महिला समेत दो की मौत हो गयी. जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना नगर थाना क्षेत्र के रेल ओवर ब्रिज पर शनिवार की शाम करीब 7:00 बजे की है. दुर्गा पूजा को लेकर शहर में भीड़-भाड़ थी.

देखें वीडियो

घटना के संबंध में बताया जाता है कि ओवर ब्रिज पर चढ़ने के बाद ट्रक चालक अपना नियंत्रण खो बैठा. उसने सबसे पहले स्कूटी से जा रही एक महिला की स्कूटी में धक्का मार दिया. उसके बाद दो अन्य बाइकों में टक्कर मार दिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक करीब 150 मीटर दूर बाइक को घसीट कर आगे तक ले गया.

ट्रैफिक जाम होने के कारण जब उसने ट्रक रोक दिया तो आक्रोशित लोगों ने ट्रक चालक को ट्रक से उतार कर जमकर पिटाई कर दी. ट्रक के शीशे तोड़ दिए. सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तथा चालक को अपने कब्जे में लेकर उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

गंभीर रूप से जख्मी युवक का नाम पप्पू यादव है, जो हुसैनगंज थाने के गरार गांव निवासी परमात्मा यादव का पुत्र है. घटना के बाद मौके पर एक क्षतिग्रस्त बाइक एवं एक स्कूटी पड़ी थी. दुर्घटना में मृत महिला आंदर ढाला लक्ष्मीपुर निवासी कृष्णा राम की पुत्री पूजा कुमारी भी थी, जो बैंक ऑफ बड़ौदा की कर्मचारी थी. वह ड्यूटी कर घर जा रही थी. वहीं आंधर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर निवासी शोएब अख्तर की भी मौत हो गयी. आक्रोशित लोग ट्रक में आग लगा कर जलाने के प्रयास में थे. लेकिन पुलिस की सतर्कता के कारण ऐसा नहीं हो सका.

यह भी पढ़ें- छपरा में बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, दो की मौके पर मौत

सिवानः बिहार के सिवान (Siwan) में एक अनियंत्रित ट्रक ने कई लोगों को रौंद डाला. मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई. कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है. घटना के बाद लोगों ने ट्रक चालक की जमकर पिटाई कर दी. ट्रक चालक सदर अस्पताल में भर्ती है. घटना नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर ओवरब्रिज के पास की है.

यह भी पढ़ें- ट्रक की टक्कर से परीक्षा देकर घर लौट रही छात्रा की मौत, दो अन्य जख्मी

बता दें कि सिवान जिला में शनिवार को अनियंत्रित ट्रक का कहर देखने को मिला. अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक महिला समेत दो की मौत हो गयी. जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना नगर थाना क्षेत्र के रेल ओवर ब्रिज पर शनिवार की शाम करीब 7:00 बजे की है. दुर्गा पूजा को लेकर शहर में भीड़-भाड़ थी.

देखें वीडियो

घटना के संबंध में बताया जाता है कि ओवर ब्रिज पर चढ़ने के बाद ट्रक चालक अपना नियंत्रण खो बैठा. उसने सबसे पहले स्कूटी से जा रही एक महिला की स्कूटी में धक्का मार दिया. उसके बाद दो अन्य बाइकों में टक्कर मार दिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक करीब 150 मीटर दूर बाइक को घसीट कर आगे तक ले गया.

ट्रैफिक जाम होने के कारण जब उसने ट्रक रोक दिया तो आक्रोशित लोगों ने ट्रक चालक को ट्रक से उतार कर जमकर पिटाई कर दी. ट्रक के शीशे तोड़ दिए. सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तथा चालक को अपने कब्जे में लेकर उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

गंभीर रूप से जख्मी युवक का नाम पप्पू यादव है, जो हुसैनगंज थाने के गरार गांव निवासी परमात्मा यादव का पुत्र है. घटना के बाद मौके पर एक क्षतिग्रस्त बाइक एवं एक स्कूटी पड़ी थी. दुर्घटना में मृत महिला आंदर ढाला लक्ष्मीपुर निवासी कृष्णा राम की पुत्री पूजा कुमारी भी थी, जो बैंक ऑफ बड़ौदा की कर्मचारी थी. वह ड्यूटी कर घर जा रही थी. वहीं आंधर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर निवासी शोएब अख्तर की भी मौत हो गयी. आक्रोशित लोग ट्रक में आग लगा कर जलाने के प्रयास में थे. लेकिन पुलिस की सतर्कता के कारण ऐसा नहीं हो सका.

यह भी पढ़ें- छपरा में बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, दो की मौके पर मौत

Last Updated : Oct 16, 2021, 10:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.