सिवानः बिहार के सिवान में सड़क हादसे में दो युवक की मौत हो गई. घटना जिले के गुठनी सोहगरा बांध पर रविवार की देर शाम की बताई जा रही है. टंडवा बुजुर्ग के नजदीक बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान थाना क्षेत्र बकुलारी गांव निवासी छोटेलाल राम का पुत्र अमरजीत कुमार राम (25) और दूसरे की पहचान विद्याधर प्रसाद के पुत्र गुलशन रंजन (21) के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ेंः Gaya News: खेल रहे बच्चों पर गिरी दीवार, दो बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत.. 4 घायल
पेड़ से टकरा कर गड्ढे में गिर गएः घटना के बारे में ग्रामीणों का कहना है कि दोनों युवक यूपी के तरफ से आ रहे थे. उनकी बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि दोनों अनियंत्रित होकर बांध के नीचे गहरे गड्ढे में लगे पेड़ों से टकरा गए. आसपास के लोग तेज आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे तो देखा दोनों खून से लथपथ हालत में बांध के नीचे गड्ढे में पड़े हुए थे. लोगों के शोर मचाने की आवाज सुनकर आसपास के गांव के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे.
पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपाः आनन फानन गंभीर हाल में जख्मी दोनों युवक को इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है. सड़क हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे गुठनी थानाध्यक्ष रणधीर कुमार छानबीन में जुट गए हैं. दोनों के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है. इधर, एक साथ दो युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.