सिवान: सूबे में तेज रफ्तार की कहर जारी है. आए दिन सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत हो रही है. ताजा मामला छपरा मुख्य मार्ग के पचरुखी बाईपास के समीप का है. जहां ट्रक और बाइक की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी.
यह भी पढ़ें - बेगूसराय: टैंकर की चपेट में आकर मजदूर की मौत, पसरा मातम
मौके पर पुहंची पुलिस घायलों को इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल लायी. जहां घायलों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया. वहीं, पटना ले जाने के क्रम में दोनों घायलों की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, जिला पंचायती राज कार्यालय द्वारा आंदर प्रखंड के पतार पंचायत में कार्यालय सहायक के पद पर पदस्थापित जयजोर गांव निवासी बिजेंदर भगत और दरौली के गड़वार निवासी उनके मित्र अमरेंद्र चौबे किसी काम से पटना गए हुए थे. पटना से सिवान लौटने के क्रम में पचरुखी बाईपास के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी.
यह भी पढ़ें - कैमूर : बोलेरो की चपेट में आने से बच्चे की मौत, गुस्साये लोगों ने किया सड़क जाम
इस दुर्घटना में कार्यपालक सहायक और उनके मित्र गंभीर रूप से घायल हो गए. लोगों ने इस घटना की सूचना पचरूखी थाना को दी. पुलिस ने घायलों को सिवान सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत दोनों घायलों को रेफर कर दिया. पटना ले जाने के क्रम में दोनों की मौत हो गई.