सीवान: पचरूखी थाना क्षेत्र के जसौली गांव के पास मंगलवार को बस और बाइक की टक्कर हो गयी. जिससे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में लोगों द्वारा घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पचरुखी लाया गया. जहां चिकित्सकों ने हालत की गंभीरता को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल पहुंचने के दौरान दोनों की मौत हो गई.
बस ने बाइक को टक्कर मार
मिली जानकारी के अनुसार बब्लू कुमार सिंह मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तकनीकी सहायक पद पर पचरुखी प्रखंड में कार्यरत थे. वह घर से अपने साथी गुड्डू कुमार सिंह के साथ बाइक पर सवार होकर पचरुखी प्रखंड कार्यालय जा रहे थे. रास्ते में जसौली गांव के पास छपरा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मार दी.
ये भी पढ़ें- नीतीश पर 'तेज' वार: 'जब गांव-टोला में फैल गया संक्रमण तब दिखावा कर रहे CM'
घटना को अंजाम देने के बाद चालक बस को लेकर फरार होने लगा. स्थानीय लोगों के पीछा करने पर चालक बस छोड़कर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक और बस को जब्त कर लिया और ड्राइवर की खोजबीन में जुट गयी.