ETV Bharat / state

सिवानः सद्दाम हुसैन के दो गुर्गे हथियार के साथ गिरफ्तार, 4 थानों की पुलिस ने पकड़ा

बड़हरिया थाना क्षेत्र में रंगदारी मांगने एवं गोलीबारी के दो आराेपियों के पुलिस ने (two miscreants arrested in siwan) गिरफ्तार किया है. उसके पास से बंदूक, गोली एवं स्मैक की पुड़िया बरामद की गयी. इन पर कपड़ा व्यव्सायी से रंगदारी मांगने और फायरिंग कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप है. चार थानों की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह कामयाबी मिली है.

सिवानः
सिवानः
author img

By

Published : Nov 14, 2022, 7:41 PM IST

सिवानः जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र में रंगदारी मांगने एवं गोलीबारी करने के आरोप में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से बंदूक, गोली एवं स्मैक की पुड़िया बरामद की गयी. पकड़ाये बदमाशों में बड़हरिया थाना क्षेत्र निवासी वजीर अहमद और गोपालगंज निवासी मतीश पासवान है. इन पर कुछ दिन पहले कपड़ा व्यवसायी से रंगदारी की मांग करने और फायरिंग कर जान से मारने को धमकी (Arrested for extortion and firing in Badharia) देने का आरोप है.

इसे भी पढ़ेंः सिवान में कैमरामैन की हत्या, फोटो खींचकर घर लौटने के दौरान बदमाशों ने मारी गोली

सिवान में दो बदमाश गिरफ्तार.


दो माह पहले जेल से छूट कर आया थाः पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों बदमाश दो माह पहले ही जेल से छूट कर आया है. 20 माह बाद उन्हें जमानत मिली थी. एसपी शैलेश कुमार सिन्हा के अनुसार वह फिर से जुर्म करने लगा था. आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इस गिरोह का सरगना सद्दाम हुसैन है. सीवान एसपी ने बताया कि वजीर अहमद पहले भी होमगार्ड हत्या मामले में जेल जा चुका है. इन लोगों के पास से एक बंदूक, चार गोली एवं 40 पुड़िया स्मैक बरामद किया गया है. फिलहाल इन लोगों को जेल भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ेंः सिवान पुलिस ने गांव में किया मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, भारी मात्रा में सामन जब्त

बड़हरिया का आतंकः आपको बता दें कि दोनों बदमाशों का बड़हरिया थाना क्षेत्र में आतंक है. इनके आतंक से स्थानीय लोग काफी दहशत में रह रहे थे. इनपर रंगदारी मांगने और धमकी देने के कई मामले दर्ज हैं. ये दोनों समैक पीने के अलावा बेचते भी थे. चार थानों की पुलिस ने इन दोनों काे गिरफ्तार किया.

बड़हरिया थाना क्षेत्र में रंगदारी मांगने एवं गोलीबारी करने के आरोप में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों बदमाश दो माह पहले ही जेल से छूट कर आया है. 20 माह बाद उन्हें जमानत मिली थी. आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है- शैलेश कुमार सिन्हा, एसपी

सिवानः जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र में रंगदारी मांगने एवं गोलीबारी करने के आरोप में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से बंदूक, गोली एवं स्मैक की पुड़िया बरामद की गयी. पकड़ाये बदमाशों में बड़हरिया थाना क्षेत्र निवासी वजीर अहमद और गोपालगंज निवासी मतीश पासवान है. इन पर कुछ दिन पहले कपड़ा व्यवसायी से रंगदारी की मांग करने और फायरिंग कर जान से मारने को धमकी (Arrested for extortion and firing in Badharia) देने का आरोप है.

इसे भी पढ़ेंः सिवान में कैमरामैन की हत्या, फोटो खींचकर घर लौटने के दौरान बदमाशों ने मारी गोली

सिवान में दो बदमाश गिरफ्तार.


दो माह पहले जेल से छूट कर आया थाः पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों बदमाश दो माह पहले ही जेल से छूट कर आया है. 20 माह बाद उन्हें जमानत मिली थी. एसपी शैलेश कुमार सिन्हा के अनुसार वह फिर से जुर्म करने लगा था. आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इस गिरोह का सरगना सद्दाम हुसैन है. सीवान एसपी ने बताया कि वजीर अहमद पहले भी होमगार्ड हत्या मामले में जेल जा चुका है. इन लोगों के पास से एक बंदूक, चार गोली एवं 40 पुड़िया स्मैक बरामद किया गया है. फिलहाल इन लोगों को जेल भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ेंः सिवान पुलिस ने गांव में किया मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, भारी मात्रा में सामन जब्त

बड़हरिया का आतंकः आपको बता दें कि दोनों बदमाशों का बड़हरिया थाना क्षेत्र में आतंक है. इनके आतंक से स्थानीय लोग काफी दहशत में रह रहे थे. इनपर रंगदारी मांगने और धमकी देने के कई मामले दर्ज हैं. ये दोनों समैक पीने के अलावा बेचते भी थे. चार थानों की पुलिस ने इन दोनों काे गिरफ्तार किया.

बड़हरिया थाना क्षेत्र में रंगदारी मांगने एवं गोलीबारी करने के आरोप में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों बदमाश दो माह पहले ही जेल से छूट कर आया है. 20 माह बाद उन्हें जमानत मिली थी. आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है- शैलेश कुमार सिन्हा, एसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.