ETV Bharat / state

Dengue In Siwan: डेंगू का कहर जारी, एक सप्ताह में तीन लोगों की मौत से दहशत

सिवान जिले के एक ही गांव में डेंगू से तीन लोगों की मौत (Dengue In Siwan) हो गई, जिससे गांव में दहशत का माहौल है. स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है. गांव में दवा के छिड़काव के साथ सैंपल की जांच के लिए कैंंप लगाया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

सीवान में डेंगू से एक सप्ताह में तीन लोगों की मौत से दहशत
सीवान में डेंगू से एक सप्ताह में तीन लोगों की मौत से दहशत
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 22, 2023, 8:33 AM IST

सिवान: बिहार में डेंगू के डंक का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. एक तरफ जहां डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता ही जा रहा है. सिवान जिले के एक ही गांव में डेंगू से तीन लोगों की मौत हो गई है. घटना से गांव के लोगों में दहशत का माहौल है. डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग पहले से अलर्ट था ही लेकिन मौतों का आंकड़ा बढ़ने के बाद और ज्यादा अलर्ट हो गया है.

ये भी पढ़ें: Dengue In Bihar: पटना जिला सिविल सर्जन हुए डेंगू पॉजिटिव, बिहार में डेंगू के रिकॉर्ड 423 नए मामले मिले

एक सप्ताह के भीतर तीन की मौत: घटना के संबंध में बताया जाता है कि चैनपुर प्रखंड के खलका बाजार के चौधरी टोला में एक-एक कर एक सप्ताह के भीतर तीन लोगों की डेंगू से मौत हो गई वहीं आधा दर्जन लोग अभी भी डेंगू से पीड़ित है. मामले की जानकारी होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय हो गई और आनन फानन में उक्त गांव पहुंच कर दवा का छिड़काव शुरू कराया, वहीं कैंप लगाकर सबकी जांच भी कराई. इस दौरान कैंप में कुल 46 लोगों का सैंपल जांच किया गया, जिसमें 6 लोग डेंगू से पॉजिटिव पाए गए.


गांव में बढ़ रही मरीजों की संख्या: जिले के चैनपुर प्रखंड के खलका बाजार के चौधरी टोला में एक सप्ताह के अंदर डेंगू से तीन मौत होने के बाद गांव में दहश्त का माहौल है. ग्रामीणों की मानें तो उन्हें अब घर से बाहर निकलने में भी डर लग रहा है. गांव में डेंगू मरीजों की संख्या घटने के बजाय बढ़ती ही जा रही है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग भी इसको लेकर अलर्ट मोड पर है लगातार दवा का छिड़काव कर रहा है, वहीं लोगों से भी जल जमाव आदि नहीं होने देने की अपील कर रहा है.

"चैनपुर प्रखंड के खलका गांव के चौधरी टोला में कुल 46 लोगों का सैंपल जांच किया गया, जिसमें 6 लोग डेंगू पॉजीटिव पाए गए. पॉजीटिव मरीजों का इलाज शुरू कर दिया गया है, वहीं मोहल्ले में सभी लोगों की जांच कराई जाएगी और विभाग की तरफ से दवा छिड़काव का काम भी जारी कर दिया गया है."- अजय पांडे, चिकित्सा प्रभारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

सिवान: बिहार में डेंगू के डंक का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. एक तरफ जहां डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता ही जा रहा है. सिवान जिले के एक ही गांव में डेंगू से तीन लोगों की मौत हो गई है. घटना से गांव के लोगों में दहशत का माहौल है. डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग पहले से अलर्ट था ही लेकिन मौतों का आंकड़ा बढ़ने के बाद और ज्यादा अलर्ट हो गया है.

ये भी पढ़ें: Dengue In Bihar: पटना जिला सिविल सर्जन हुए डेंगू पॉजिटिव, बिहार में डेंगू के रिकॉर्ड 423 नए मामले मिले

एक सप्ताह के भीतर तीन की मौत: घटना के संबंध में बताया जाता है कि चैनपुर प्रखंड के खलका बाजार के चौधरी टोला में एक-एक कर एक सप्ताह के भीतर तीन लोगों की डेंगू से मौत हो गई वहीं आधा दर्जन लोग अभी भी डेंगू से पीड़ित है. मामले की जानकारी होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय हो गई और आनन फानन में उक्त गांव पहुंच कर दवा का छिड़काव शुरू कराया, वहीं कैंप लगाकर सबकी जांच भी कराई. इस दौरान कैंप में कुल 46 लोगों का सैंपल जांच किया गया, जिसमें 6 लोग डेंगू से पॉजिटिव पाए गए.


गांव में बढ़ रही मरीजों की संख्या: जिले के चैनपुर प्रखंड के खलका बाजार के चौधरी टोला में एक सप्ताह के अंदर डेंगू से तीन मौत होने के बाद गांव में दहश्त का माहौल है. ग्रामीणों की मानें तो उन्हें अब घर से बाहर निकलने में भी डर लग रहा है. गांव में डेंगू मरीजों की संख्या घटने के बजाय बढ़ती ही जा रही है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग भी इसको लेकर अलर्ट मोड पर है लगातार दवा का छिड़काव कर रहा है, वहीं लोगों से भी जल जमाव आदि नहीं होने देने की अपील कर रहा है.

"चैनपुर प्रखंड के खलका गांव के चौधरी टोला में कुल 46 लोगों का सैंपल जांच किया गया, जिसमें 6 लोग डेंगू पॉजीटिव पाए गए. पॉजीटिव मरीजों का इलाज शुरू कर दिया गया है, वहीं मोहल्ले में सभी लोगों की जांच कराई जाएगी और विभाग की तरफ से दवा छिड़काव का काम भी जारी कर दिया गया है."- अजय पांडे, चिकित्सा प्रभारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.