सिवान: बिहार के सिवान में रंगदारी (Money Extortion In Siwan) नहीं देने पर अपराधियों ने पेट्रोल पंप उड़ाने की धमकी दी है. दरौंदा थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप उड़ाने के साथ साथ परिजनों को गोली मारने की धमकी दी है. वहीं दूसरी ओर एक और मामले में रिटायर्ड बैंक कर्मी से रंगदारी मांगने का मामला थाने में पहुंचा है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: पटना में नौ अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार, यूपी से आकर पटना के मोबाइल टावर से उड़ा रहे थे बैट्री
पेट्रोल पंप मालिक को धमकी: दरअसल यह मामला सिवान के बालबंगरा इलाके का है. जहां पेट्रोल पंप के मालिक प्रसून कुमार के छोटे भाई अनुज कुमार को व्हॉट्सएप कॉल कर तीन लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई. उसके मुताबिक अपराधियों ने कहा है कि अगर तीन लाख रुपये नहीं दिये गये तब उसके पेट्रोल पंप को उड़ा दिया जाएगा. जिसके बाद उसके परिवार को भी गोली मारने की धमकी दी है. वहीं पूरे परिवार के लोगों में इस कॉल के बाद खौफ बना हुआ है. जिसके बाद पेट्रोल पंप के मालिक ने पुलिस थाने में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है.
बताया जाता है कि इसके पहले भी सितंबर माह में रोहित कुमार और अन्य द्वारा इस परिवार से रंगदारी मांगी गई. जिसके शिकायत के बाद उस वक़्त के थाना प्रभारी ने कार्रवाई से मना कर दिया था. जिसके बाद फिर से रंगदारी की मांग की है.
रिटायर्ड बैंक कर्मी पर गोलीबारी कर धमकी: इधर, दरौंदा थाना क्षेत्र के बालबंगरा निवासी रिटायर बैंक कर्मी प्रेम शंकर श्रीवास्तव ने थाने में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है कि 21 नवम्बर को घर पर दो बदमाशों ने मुझपर फायरिंग करने की बात कही और 4 लाख रुपये की रंगदारी की मांग किया. उस गोलीबारी में मैं बाल-बाल बच गया था. वहीं मेरे बड़े पुत्र के मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल कर रंगदारी के पैसे की मांग की गई. जिसके बाद डरे सहमे रिटायर बैंक कर्मी ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है. वहीं पुलिस दोनों मामलों की तफ्तीश में जुटी है.
ये भी पढे़ं- सिवान में व्यवसायी से 25 लाख की रंगदारी मांगने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार