सिवान: जिले में लगातार क्राइम के साथ चोरी की घटना बढ़ रही है. अब चोरों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि मंदिरों पर भी हाथ साफ करना शुरू कर दिया है. यह घटना सिवान के शेखर सिनेमा के पास संतोषी मां मंदिर की है. जहां चोरों ने मां के आभूषणों और मुकुट को भी उड़ा ले गये.
मंदिर से उड़ाया लाखों का सामान
बताया जा रहा है कि चोर माता के मंदिर के मेन गेट का ताला तोड़ संतोषी माता के मुकुट, कंगन, नथुनी, लाखों रुपए के आभूषण सहित दानपत्र को काट पैसे की चोरी कर ली है. इस मंदिर में ये कोई पहली चोरी की घटना नहीं है. इससे पहले भी चोर इस मंदिर में पांच बार चोरी की घटना का अंजाम दे चुके हैं. इस मंदिर में लगातार हो रहे चोरी से स्थानीय लोगों में आक्रोश है तो वही पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं.
फिलहाल घटना के बाद पुलिस मंदिर में पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं पुलिस गस्त में नाम पर खाना पूर्ति करती है.