ETV Bharat / state

जान जोखिम में डाल यात्रा कर रहे हैं लोग, ड्राइवर्स की लापरवाही पर प्रशासन मौन - bus driver

सीवान जिले में कई ऐसी जगह है, जहां पर बस और जीप चालक धड़ल्ले से यातायात नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है.

जीप की छत बैठकर सफर करते यात्री
author img

By

Published : Feb 6, 2019, 7:19 PM IST

Updated : Feb 9, 2019, 2:05 AM IST

सीवान जिले में कई ऐसी जगह है, जहां पर बस और जीप चालक धड़ल्ले से यातायात नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है.

सीवान: जिले में चंद रुपयों के लालच में यातायात नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. यहां यात्री जीप पर लटक कर या फिर बस की छत पर बैठकर सफर कर रहे हैं. वहीं, इस तरह से खतरनाक सफर पर प्रशासन मौन है.

सीवान में ओवरलोड वाहनों पर परिवाहन विभाग तो दूर की बात पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं करती है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि किसी बड़े हादसे की जिम्मेदारी कौन लेगा.

जान जोखिम में डाल यात्रा करते लोग.
undefined

खतरे में यात्रियों की जान
बता दें कि ये ओवरलोडिंग वाहन रफ्तार के मामले में भी पीछे नहीं है. तेज रफ्तार से फर्राटा मारते हुए वाहन चालक अपनी जेब गर्म कर रहे हैं. वहीं, यात्रियों की जान खतरे में डाल रहे हैं. इन्हें रोकने-टोकने वाला कोई नहीं है.

यात्रियों पर भी हो कार्रवाई
जब इस संबंध में बस चालकों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हम लाख मना करते हैं पर यात्री मानने को तैयार नहीं होते. वो कुछ पैसे बचाने के चक्कर मे छत के ऊपर बैठ जाते हैं. इनमें छात्र काफी संख्या में होते हैं.

यहां से यहां तक की स्थिति
सिवान - सिसवन मार्ग, सिवान - मैरवा मुख्य मार्ग , सिवान - बड़हरिया मार्ग पर प्रतिदिन दर्जनों बस और जीप चालक यात्रियों को भेड़-बकरियों की तरह ठूसकर ले जाते हैं. बस के छतों पर बैठने वालो में स्कूल, कॉलेज के बच्चे, यहां तक कि परिवार के साथ सफर कर रही लड़कियां भी छत के ऊपर बैठकर आराम से सफर का आनंद लेती हैं.

undefined
traffic rules
बस की छत बैठकर सफर करते यात्री
undefined


इनकी तो मीटिंग चल रही है
जब इस संबंध में सिवान के डीटीओ से दूरभाष पर बात करने की कोशिश की गई तो पहले तो फोन नहीं लगा. काफी देर बाद जब बात हुई तो उन्होंने मीटिंग में हूं बोलकर फोन को काट दिया. यहां देखने वाली बात यह होगी कि इस जोखिम भरे सफर को जिला प्रशासन कब तक नजर अंदाज करता रहेगा या फिर कोई बड़ा हादसा होते ही एक्शन लेगा.

सीवान जिले में कई ऐसी जगह है, जहां पर बस और जीप चालक धड़ल्ले से यातायात नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है.

सीवान: जिले में चंद रुपयों के लालच में यातायात नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. यहां यात्री जीप पर लटक कर या फिर बस की छत पर बैठकर सफर कर रहे हैं. वहीं, इस तरह से खतरनाक सफर पर प्रशासन मौन है.

सीवान में ओवरलोड वाहनों पर परिवाहन विभाग तो दूर की बात पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं करती है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि किसी बड़े हादसे की जिम्मेदारी कौन लेगा.

जान जोखिम में डाल यात्रा करते लोग.
undefined

खतरे में यात्रियों की जान
बता दें कि ये ओवरलोडिंग वाहन रफ्तार के मामले में भी पीछे नहीं है. तेज रफ्तार से फर्राटा मारते हुए वाहन चालक अपनी जेब गर्म कर रहे हैं. वहीं, यात्रियों की जान खतरे में डाल रहे हैं. इन्हें रोकने-टोकने वाला कोई नहीं है.

यात्रियों पर भी हो कार्रवाई
जब इस संबंध में बस चालकों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हम लाख मना करते हैं पर यात्री मानने को तैयार नहीं होते. वो कुछ पैसे बचाने के चक्कर मे छत के ऊपर बैठ जाते हैं. इनमें छात्र काफी संख्या में होते हैं.

यहां से यहां तक की स्थिति
सिवान - सिसवन मार्ग, सिवान - मैरवा मुख्य मार्ग , सिवान - बड़हरिया मार्ग पर प्रतिदिन दर्जनों बस और जीप चालक यात्रियों को भेड़-बकरियों की तरह ठूसकर ले जाते हैं. बस के छतों पर बैठने वालो में स्कूल, कॉलेज के बच्चे, यहां तक कि परिवार के साथ सफर कर रही लड़कियां भी छत के ऊपर बैठकर आराम से सफर का आनंद लेती हैं.

undefined
traffic rules
बस की छत बैठकर सफर करते यात्री
undefined


इनकी तो मीटिंग चल रही है
जब इस संबंध में सिवान के डीटीओ से दूरभाष पर बात करने की कोशिश की गई तो पहले तो फोन नहीं लगा. काफी देर बाद जब बात हुई तो उन्होंने मीटिंग में हूं बोलकर फोन को काट दिया. यहां देखने वाली बात यह होगी कि इस जोखिम भरे सफर को जिला प्रशासन कब तक नजर अंदाज करता रहेगा या फिर कोई बड़ा हादसा होते ही एक्शन लेगा.

Intro:मौत का दावत देता ये सफर

सिवान।

एक रिपोर्ट

सिवान में यातायात नियमों का खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है.थोड़े से पैसे बचाने के लालच में युवक जीप और बस के ऊपर सफर करते आपको सिवान में दिख जाएंगे सिवान में जीप बलस चालक तमाम मुसाफिरों की जान जोखिम में डालकर आए दिन सफर करवाते हैं उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पहुँचाते हैं.




Body:सिवान में इन ओवरलोड वाहनों पर ना तो परिवहन विभाग और ना ही पुलिस विभाग द्वारा कोई कार्यवाही की जाती है परिणाम स्वरूप लोग छत के ऊपर सफर करने से बाज नहीं आते ऐसे में सवाल यह उठता है कि अगर कोई दुर्घटना होती है तो इसके जिम्मेदार कौन होगा.? सिवान में ओवरलोड वाहन चालक खुलेआम निडर होकर सड़क पर फर्राटे भरते हुए आसानी से निकल जाते हैं और इनको रोकने टोकने वाला कोई भी नहीं होता.
जब इस संबंध में बस चालक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हम लाख मना करें पर यात्री मानने को तैयार नहीं होते हैं वो कुछ पैसे बचाने के चक्कर मे छत के ऊपर बैठ जाते हैं इनमें छात्र काफी संख्या में होते हैं. सिवान - सिसवन मार्ग, सिवान - मैरवा मुख्य मार्ग , सिवान - बड़हरिया मार्ग पर प्रतिदिन दर्जनों बस जीप चालक भेड़ बकरियों की तरह ठूसकर सवारी भरकर ले जाते हैं.
बस के छतों पर बैठने वालो में स्कूली, कॉलेज के बच्चे, यहां तक कि परिवार के साथ सफर कर रही लड़कियां भी छत के ऊपर बैठकर आराम से सफर का आनंद लेती हैं.जब इस सम्बंध में सिवान के डीटीओ से दूरभाष पर बात करने की कोशिश की गई तो पहले तो फोन नहीं लगा काफी देर बाद बात हुई तो उन्होंने मीटिंग में हूँ बोलकर फोन को काट दिया.


Conclusion:बहरहाल देखने वाली बात होगी कि इस जोखिम भरे सफर को जिला प्रशासन कब तक नजर अंदाज करता है या फिर कोई बड़े हादसे के इंतजार में है जिला प्रशासन.
Last Updated : Feb 9, 2019, 2:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.