ETV Bharat / state

सिवान में समर्थकों ने लगाया 'शहाबुद्दीन चौक' का बोर्ड, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल - पूर्व आरजेडी सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन

पूर्व आरजेडी सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन (Former RJD MP Mohammad Shahabuddin) के समर्थकों ने उनके नाम से एक चौक का बोर्ड लगाया है. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. पढ़ें पूरी खबर...

शहाबुद्दीन चौक का बोर्ड
शहाबुद्दीन चौक का बोर्ड
author img

By

Published : Oct 31, 2022, 8:49 AM IST

सिवानः बिहार के सिवान में हाईवे के पास मो. शहाबुद्दीन चौक के नाम से उनके समर्थकों (Supporters Put Up Shahabuddin Chowk Board) ने एक बोर्ड लगाया है. जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Shahabuddin Chowk Board Photo Viral) हो रही है. दरअसल सिवान के पूर्व सांसद दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन कई बार विधायक और कई बार सांसद रहे, लेकिन अब वह इस दुनिया मे नहीं है. उनके चाहने वाले हमेशा उनको किसी ना किसी तरह से याद करते रहते हैं.

ये भी पढ़ेंः सिवानः छठ घाट के बैनर पर शहाबुद्दीन का फोटो लगा, गोपालगंज के मुस्लिम मतदाताओं पर RJD का निशाना

शहाबुद्दीन चौक की फोटो वायरलः सोशल मीडिया पर जो शहाबुद्दीन चौक की फोटो वायरल हो रही है, उसके बारे में बताया गया है कि सिवान से सटे हाइवे जो सिवान से होकर मिरगंज की तरफ जाता है. वहीं से एक मोहल्ले का रास्ता निकलता है. जिसका नाम है टड़वा. ठीक वहीं पर गांव आने वाली सड़क के कॉर्नर पर शहाबुद्दीन समर्थकों ने एक बोर्ड लगाया है, जिसमें लिखा है शहाबुद्दीन चौक. यानी कि अब गांव जाने वाली सड़क को शहाबुद्दीन चौक के नाम से जाना जाएगा.

क्या कहते हैं समर्थकः आपको बता दें कि शहाबुद्दीन समर्थकों का कहना है कि पूर्व सांसद डॉ० मो. शहाबुद्दीन अब दुनिया में नहीं रहे और अपनी जिंदगी में कई बार वो एमएलए और एमपी के रुप जिले का नेतृत्व कर चुके हैं. जब वह एमपी थे, तब सिवान में विकास की बहार थी. समर्थकों का कहना है कि उनके नाम से एक भी सड़क, चौक, स्टेच्यु नहीं है. इसलिए उन लोगों ने इस चौक का नाम शहाबुद्दीन चौक रख दिया है.

कौन थे मो. शहाबुद्दीनः मो. शहाबुद्दीन राजद के सांसद रह चुके थे. सिवान में वो राजद के मजबूत पिलर थे. पूर्व सांसद मो.शहाबुद्दीन की मौत के बाद उनकी पत्नी हिना शहाब उनकी राजनीतिक विरासत को संभाल रही है. शहाबुद्दीन के परिवार की आज भी मुसलमान वोटरों के बीच अच्छी खासी पकड़ है. ऐसा कहा जाता है कि शहाबुद्दीन के परिवार के एक फरमान पर मुस्लिम वोटर इधर से उधर होने में तनिक भी देर नहीं करते हैं.

सिवानः बिहार के सिवान में हाईवे के पास मो. शहाबुद्दीन चौक के नाम से उनके समर्थकों (Supporters Put Up Shahabuddin Chowk Board) ने एक बोर्ड लगाया है. जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Shahabuddin Chowk Board Photo Viral) हो रही है. दरअसल सिवान के पूर्व सांसद दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन कई बार विधायक और कई बार सांसद रहे, लेकिन अब वह इस दुनिया मे नहीं है. उनके चाहने वाले हमेशा उनको किसी ना किसी तरह से याद करते रहते हैं.

ये भी पढ़ेंः सिवानः छठ घाट के बैनर पर शहाबुद्दीन का फोटो लगा, गोपालगंज के मुस्लिम मतदाताओं पर RJD का निशाना

शहाबुद्दीन चौक की फोटो वायरलः सोशल मीडिया पर जो शहाबुद्दीन चौक की फोटो वायरल हो रही है, उसके बारे में बताया गया है कि सिवान से सटे हाइवे जो सिवान से होकर मिरगंज की तरफ जाता है. वहीं से एक मोहल्ले का रास्ता निकलता है. जिसका नाम है टड़वा. ठीक वहीं पर गांव आने वाली सड़क के कॉर्नर पर शहाबुद्दीन समर्थकों ने एक बोर्ड लगाया है, जिसमें लिखा है शहाबुद्दीन चौक. यानी कि अब गांव जाने वाली सड़क को शहाबुद्दीन चौक के नाम से जाना जाएगा.

क्या कहते हैं समर्थकः आपको बता दें कि शहाबुद्दीन समर्थकों का कहना है कि पूर्व सांसद डॉ० मो. शहाबुद्दीन अब दुनिया में नहीं रहे और अपनी जिंदगी में कई बार वो एमएलए और एमपी के रुप जिले का नेतृत्व कर चुके हैं. जब वह एमपी थे, तब सिवान में विकास की बहार थी. समर्थकों का कहना है कि उनके नाम से एक भी सड़क, चौक, स्टेच्यु नहीं है. इसलिए उन लोगों ने इस चौक का नाम शहाबुद्दीन चौक रख दिया है.

कौन थे मो. शहाबुद्दीनः मो. शहाबुद्दीन राजद के सांसद रह चुके थे. सिवान में वो राजद के मजबूत पिलर थे. पूर्व सांसद मो.शहाबुद्दीन की मौत के बाद उनकी पत्नी हिना शहाब उनकी राजनीतिक विरासत को संभाल रही है. शहाबुद्दीन के परिवार की आज भी मुसलमान वोटरों के बीच अच्छी खासी पकड़ है. ऐसा कहा जाता है कि शहाबुद्दीन के परिवार के एक फरमान पर मुस्लिम वोटर इधर से उधर होने में तनिक भी देर नहीं करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.