ETV Bharat / state

Siwan News: सिवान से इंग्लैंड भेजी गयी चीनी, रेल माल गोदाम से यह दूसरी खेप विदेश के लिए रवाना - गुजरात कांडला पोर्ट

42 डिब्बों में भर-भर के सिवान मालगोदाम से लगभग 2652 टन चीनी इंग्लैंड भेजी गई. सिवान से चीनी पहले गुजरात के कांडला पोर्ट (Gujarat Kandla Port) जाएगी. उसके बाद वहां से इसे इंग्लैंड और अन्य खाड़ी देशों में भेजा जाएगा. पढ़ें पूरी खबर..

Siwan News
Siwan News
author img

By

Published : Jan 31, 2023, 10:42 PM IST

सिवानः बिहार के सिवान से चीनी लोड कर इंग्लैंड (Sugar exported from Siwan to England) भेजा गया. गोपालगंज के सिधवलिया चीनी मिल से चीनी सिवान जंक्शन पर रेल के माध्यम से भेजी गई. रेल माल गोदाम से सोमवार को गोपालगंज सिधवलिया शुगर मिल कि चीनी पहले गुजरात के कांडला पोर्ट पर जाएगी, फिर वहां से चीनी समुद्री मार्ग से लंदन सहित कई खाड़ी देशों को भेजी जाएगी. इसको लेकर सिवान प्रशासन द्वारा लोडिंग के लिए मालगाड़ी के डिब्बों का प्लेसिंग माल गोदाम में करके मिल प्रशासन को सूचित किया गया.

ये भी पढ़ेंः सिवान: एक के बाद एक 5 मिल बंद होने से भुखमरी की कगार पर कर्मी, सरकार से लगाई आस

2652 टन चीनी भेजा गया इंग्लैंडः रेलवे सुरक्षा बल की कड़ी सुरक्षा के बीच मालगाड़ी में चीनी की लोडिंग शुरू की गई. स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि चीनी की खेप 42 डिब्बों में भर-भर के लोड किया गया है. इसमें लगभग 2652 टन चीनी की लोडिंग हुई है. इससे रेलवे को लगभग 60 लाख 21 हजार रुपए राजस्व की प्राप्ति हुई है. यह सीवान रेलवे स्टेशन के लिए एक उपलब्धि है. सिधवलिया चीनी मिल की चीनी मालगाड़ी पर लोड करने के लिए पहले हथुआ रेल माल गोदाम को चिह्नित किया गया था, लेकिन शुगर मिल के अधिकारियों ने सिवान मलगोदाम से चीनी लोड करने की इच्छा जताई थी.

कई दौर की बैठक के बाद सिवान से लोड हुई चीनीः इसके बाद शुगर मिल के अधिकारियों तथा रेलवे के अधिकारियों के बीच कई बार विचार विमर्श हुआ था. पिछले सप्ताह सिधवलिया शुगर मिल के अधिकारी रेलवे के अधिकारियों के साथ मिलकर माल गोदाम का निरीक्षण किया था. इस दौरान माल को कैसे लोड किया जाएगा, सिधवलिया से ट्रक किस रास्ते से आएगी. इन सबका निरीक्षण किया गया था.इसके बाद रेलवे तथा शुगर मिल के अधिकारियों के बीच गोदाम से चीनी लोड करने की बात बनी थी. फिर दूसरी चीनी की खेप सोमवार को लोड कर दी गई और विदेश भेजने के लिए गुजरात पोर्ट पर भेज दिया गया है.
पहले भी यहां से इंग्लैंड भेजी जा चुकी है चीनीः सिवान रेलवे स्टेशन के पास बने माल गोदाम से सोमवार को लोडिंग का काम पूरा कर लिया गया. इसके पहले भी रेल माल गोदाम से 21 जनवरी को पहली बार 42 वैगन चीनी गुजरात के कांडला पोर्ट के लिए भेजी गई थी. रैक प्वाइंट से मालगाड़ी पर चीनी लोड करने के दौरान सिधवलिया शुगर मिल के एजीएम आशीष खन्ना, स्टेशन अधीक्षक अनंत कुमार तथा डीसीआई विशाल कुमार सिंह मौजूद थे. वहीं चीनी मिल मालिकों को किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए रेलवे की कई बार बैठक भी हुई थी. जिसके बाद सिवान माल गोदाम से चीनी लोड करने की सहमति बनी.

"चीनी की खेप 42 डिब्बों में भर-भर के लोड किया गया है. इसमें लगभग 2652 टन चीनी की लोडिंग हुई है. इससे रेलवे को लगभग 60 लाख 21 हजार रुपए राजस्व की प्राप्ति हुई है. यह सीवान रेलवे स्टेशन के लिए एक उपलब्धि है. सिधवलिया चीनी मिल की चीनी मालगाड़ी पर लोड करने के लिए पहले हथुआ रेल माल गोदाम को चिह्नित किया गया था, लेकिन शुगर मिल के अधिकारियों ने सिवान मलगोदाम से चीनी लोड करने की इच्छा जताई थी" - अनंत कुमार, स्टेशन अधीक्षक

सिवानः बिहार के सिवान से चीनी लोड कर इंग्लैंड (Sugar exported from Siwan to England) भेजा गया. गोपालगंज के सिधवलिया चीनी मिल से चीनी सिवान जंक्शन पर रेल के माध्यम से भेजी गई. रेल माल गोदाम से सोमवार को गोपालगंज सिधवलिया शुगर मिल कि चीनी पहले गुजरात के कांडला पोर्ट पर जाएगी, फिर वहां से चीनी समुद्री मार्ग से लंदन सहित कई खाड़ी देशों को भेजी जाएगी. इसको लेकर सिवान प्रशासन द्वारा लोडिंग के लिए मालगाड़ी के डिब्बों का प्लेसिंग माल गोदाम में करके मिल प्रशासन को सूचित किया गया.

ये भी पढ़ेंः सिवान: एक के बाद एक 5 मिल बंद होने से भुखमरी की कगार पर कर्मी, सरकार से लगाई आस

2652 टन चीनी भेजा गया इंग्लैंडः रेलवे सुरक्षा बल की कड़ी सुरक्षा के बीच मालगाड़ी में चीनी की लोडिंग शुरू की गई. स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि चीनी की खेप 42 डिब्बों में भर-भर के लोड किया गया है. इसमें लगभग 2652 टन चीनी की लोडिंग हुई है. इससे रेलवे को लगभग 60 लाख 21 हजार रुपए राजस्व की प्राप्ति हुई है. यह सीवान रेलवे स्टेशन के लिए एक उपलब्धि है. सिधवलिया चीनी मिल की चीनी मालगाड़ी पर लोड करने के लिए पहले हथुआ रेल माल गोदाम को चिह्नित किया गया था, लेकिन शुगर मिल के अधिकारियों ने सिवान मलगोदाम से चीनी लोड करने की इच्छा जताई थी.

कई दौर की बैठक के बाद सिवान से लोड हुई चीनीः इसके बाद शुगर मिल के अधिकारियों तथा रेलवे के अधिकारियों के बीच कई बार विचार विमर्श हुआ था. पिछले सप्ताह सिधवलिया शुगर मिल के अधिकारी रेलवे के अधिकारियों के साथ मिलकर माल गोदाम का निरीक्षण किया था. इस दौरान माल को कैसे लोड किया जाएगा, सिधवलिया से ट्रक किस रास्ते से आएगी. इन सबका निरीक्षण किया गया था.इसके बाद रेलवे तथा शुगर मिल के अधिकारियों के बीच गोदाम से चीनी लोड करने की बात बनी थी. फिर दूसरी चीनी की खेप सोमवार को लोड कर दी गई और विदेश भेजने के लिए गुजरात पोर्ट पर भेज दिया गया है.
पहले भी यहां से इंग्लैंड भेजी जा चुकी है चीनीः सिवान रेलवे स्टेशन के पास बने माल गोदाम से सोमवार को लोडिंग का काम पूरा कर लिया गया. इसके पहले भी रेल माल गोदाम से 21 जनवरी को पहली बार 42 वैगन चीनी गुजरात के कांडला पोर्ट के लिए भेजी गई थी. रैक प्वाइंट से मालगाड़ी पर चीनी लोड करने के दौरान सिधवलिया शुगर मिल के एजीएम आशीष खन्ना, स्टेशन अधीक्षक अनंत कुमार तथा डीसीआई विशाल कुमार सिंह मौजूद थे. वहीं चीनी मिल मालिकों को किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए रेलवे की कई बार बैठक भी हुई थी. जिसके बाद सिवान माल गोदाम से चीनी लोड करने की सहमति बनी.

"चीनी की खेप 42 डिब्बों में भर-भर के लोड किया गया है. इसमें लगभग 2652 टन चीनी की लोडिंग हुई है. इससे रेलवे को लगभग 60 लाख 21 हजार रुपए राजस्व की प्राप्ति हुई है. यह सीवान रेलवे स्टेशन के लिए एक उपलब्धि है. सिधवलिया चीनी मिल की चीनी मालगाड़ी पर लोड करने के लिए पहले हथुआ रेल माल गोदाम को चिह्नित किया गया था, लेकिन शुगर मिल के अधिकारियों ने सिवान मलगोदाम से चीनी लोड करने की इच्छा जताई थी" - अनंत कुमार, स्टेशन अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.