सिवान: बिहार में बच्चों की मौत और बढ़ते अपराध को लेकर बीजेपी एमएलसी ने नीतीश कुमार को नसीहत दी है. बीजेपी एमएलसी ने कहा है कि नीतीश कुमार को नैतिक जिम्मेदारी का पालन करते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए.
सिवान से बीजेपी एमएलसी टूना जी पांडये ने कहा कि बिहार में लगातार बच्चों की मौत हो रही है. स्वास्थ्य व्यवस्था बद से बदतर है. आए दिन क्राइम हो रहा है. सिवान में अपराध पर लगाम लगाना बिहार सरकार के लिए मुश्किल हो रहा है. वहीं, सीएम नीतीश कुमार मीडिया के सवालों पर चुप्पी साधते नजर आते हैं. ऐसी स्थिति में उन्हें मानवता के नाते इस्तीफा दे देना चाहिए.
एमएलसी के बयान पर एक नजर...
- बिहार में बच्चों की मौत हो रही है.
- व्यापारी और नेताओं पर अपराधी हावी हो रहे हैं.
- मीडिया का जवाब नहीं दे पा रहे सीएम नीतीश कुमार.
- मीडिया से बदसलूकी कर रहे सीएम नीतीश कुमार.
- इस्तीफा देना उनकी जिम्मेदारी बनती है.
एक दूसरे पर मढ़े जा रहे आरोप
गौरतलब है कि बीजेपी नेता बच्चों की हो रही मौत और बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर सीएम नीतीश कुमार को जिम्मेदार मान रहे हैं. वहीं, बीजेपी एमएलसी का बयान कहीं ना कहीं बिहार में एनडीए गठबंधन की नाराजगी को बयां कर रहा है.
कुशवाहा के शब्दों की कॉपी...
बता दें कि दो दिन पहले ही रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने भी सीएम नीतीश से इस्तीफे की मांग की थी. उन्होंने बच्चों की मौत का जिम्मेदार सीएम नीतीश को बताया था. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि सीएम नीतीश पिछले डेढ़ दशक से बिहार में शासन चला रहे हैं, अब उनसे राज्य नहीं संभल रहा है.