सिवान: बिहार के सिवान का लाल बॉर्डर पर शहीद (Soldier of Siwan Martyred on Border) हो गया. एमएच नगर थाना क्षेत्र के तेलकथु निवासी राम आशीष यादव के 52 वर्षीय पुत्र बीएसएफ जवान शिवजी यादव दुश्मन की गोली लगने से शहीद हो गए. जवान के शहीद होने की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया.
ये भी पढ़ें- 'ब्राह्मण विवाद' मांझी को मिला मुकेश सहनी का साथ, कहा- तूल देने की जरूरत नहीं है
जवान के शहीद होने की खबर जैसे ही परिजनों को लगी, घर में चीख-पुकार मच गई. मिली जानकारी के अनुसार 16 दिसंबर की सुबह सात बजे ड्यूटी के क्रम में जम्मू कश्मीर बॉर्डर पर आतंकियों की गोलीबारी में एक गोली उनके सीने में लग गई थी. घायल होने की सूचना परिजनों को देकर 92 बेस आर्मी हॉस्पिटल में उनका इलाज कराया जा रहा था.
शुक्रवार को उनके शहादत की खबर ने सबको झकझोर दिया. देश के नाम पर कुर्बान होने की सूचना जब गांव के लोग व अन्य परिजनों को लगी तो पूरा गांव शोक में डूब गया. साथ ही लोगों को इस बात का फख्र भी हुआ कि गांव का बेटा अपनी शहादत से सबका सिर ऊंचा कर गया.
शहीद जवान के दो पुत्र व एक पुत्री है. बड़ा बेटा रवि कुमार 25 वर्ष, दूसरा बेटा रोहित कुमार 21 वर्ष व एक बेटी रुबी कुमारी 22 वर्ष की है. जिसमें, रुबी की शादी हो चुकी है. शहीद जवान चार भाई व दो बहनों में सबसे बड़े थे. अन्य सभी भाई गांव पर रहते हैं. उनके शव को पैतृक गांव लाने की प्रक्रिया चल रही है. शनिवार की शाम तक पार्थिव शरीर गांव आने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- मिलिए सुपौल की शिक्षिका स्मिता ठाकुर से... पढ़ाई के अनोखे अंदाज ने कर दिया फेमस
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP