सीवान: पुलवामा में आतंकी हमले में जिले के अमरजीत सिंह शहीद हो गए. इस घटना के बाद से पूरा सिवान सदमे में है. आतंकवादियों से लोहा लेते वक्त जिले के लाल ने अंतिम सांस ली.
सिवान का रहने वाला शहीद
मूलरुप से सिवान के रघुनाथपुर का रहने वाला शहीद का परिवार फिलहाल लखनऊ में रहता है. शहीद अमरजीत के परिजन को इसकी सूचना रात को 11 बजे मिली. जिसके बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. शहीद का पार्थिव शरीर बुधवार की सुबह उनके पैतृक गांव लाया जाएगा.
गम में ग्रामीण
शहीद के परिजनों का कहना है कि इस खबर के बाद से पूरा परिवार शोक में है. गांव के सभी लोग लगातार आकर इस घटना पर सहानुभूति जता रहे है. उन्होंने कहा कि बेटे की शहादत के बाद पूरे जिले में गम का माहौल हो गया है.
15 जून को की थी ड्यूटी ज्वॉइन
आपको बता दें कि घाटी के पुलवामा में सोमवार को हुए आईईडी ब्लास्ट में यह जवान शहीद हो गया था. सीवान के लाल अमरजीत सिंह पुलवामा में ASC कोर में तैनात था. अमरजीत सिंह की छुट्टी हाल में खत्म हुई थी. छुट्टी खत्म होने के बाद 15 जून को ही उन्होंने फिर से ड्यूटी ज्वॉइन की थी.