सिवान: बिहार के सिवान जिला में जहरीली शराब पीने से मौत (Death By Drinking Spurious Liquor in Siwan) के मामले में एसपी अभिनव कुमार (SP Abhinav Kumar) ने कड़ी कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष (SHO) और चौकीदार को सस्पेंड कर दिया है. एसपी ने गुठनी थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह और चौकीदार को सस्पेंड कर दिया है. घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: फिल्मी स्टाइल में दुकान में ENTRY... 2 मिनट में लूट लिए करोड़ों का माल
दरअसल, सोमवार के दिन गुठनी थाना क्षेत्र के बेलौरी में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की और बेलौर में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. जहरीली शराब से मरने वालों में बेलौरी गांव के मनोज राम, दुखहरण राम, अनवर अंसारी, रविन्द्र राम और बेलौर गांव के शिवजी यादव शामिल हैं. इस मामले में सोमवार को ही घटनास्थल पर पहुंचे एसपी अभिनव कुमार और एडीएम ने पीड़ित परिवार से बातचीत की.
ये भी पढ़ें- उपचुनाव से पहले RJD को बड़ा झटका, 17 को सलीम परवेज की होगी JDU में घर वापसी
मनोज राम और अनवर अंसारी के परिजनों ने शराब पीने की बात स्वीकार की. उन्होंने एसपी को बताया था कि जब शराब के नशे में वह घर पहुंचा तो पेट दर्द और बेचैनी की शिकायत करने लगा. वहीं, मनोज राम की पत्नी ने एसपी के समक्ष कहा कि जब वह शराब पीकर घर आया तो उल्टी, दस्त और घबराहट की शिकायत करने लगे.
पुलिस ने दो शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया था. वहीं, दुःखहरन राम और शिवजी यादव के परिजनों ने शव को आनन-फानन में अंतिम संस्कार कर दिया था. एसपी अभिनव कुमार का कहना है कि घटना के बाद वरीय अधिकारियों को तैनात कर दिया गया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. इसके लिए दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- पत्नी का इलाज कराने के लिए पति गया नागपुर, इधर चोरों ने घर से उड़ाए लाखों के सामान
इस संबंध में एसपी अभिनव कुमार का कहना है कि- 'परिजनों के बयान रिकॉर्ड कर लिए गए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की पुष्टि हो पाएगी की दोनों की मौत किन कारणों से हुई है.'
इस मामले में भाकपा माले जनप्रतिनिधि और लोगों ने अधिकारियों द्वारा मृतक के परिजनों पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है. अधिकारी परिजनों पर जबरन दबाव देकर मामले को खत्म करना चाहते हैं जिससे आने वाले दिनों में सच्चाई सामने न आ सके. घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. उन्होंने बड़े अधिकारियों के समक्ष इस घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के साथ दोषी पुलिसकर्मियों पर भी सख्ती बरतने की मांग की है ताकि इस तरह की घटना फिर दोबारा ना हो सके.
ये भी पढ़ें- हार्वर्ड विश्वविद्यालय में बिहार का बजा डंका, शरद विवेक सागर बने छात्र संघ अध्यक्ष
बेलौरी गांव में जहरीली शराब मामले की घटना के बाद पूरे क्षेत्र में खलबली मची हुई है. स्थानीय प्रशासन ने आनन-फानन में एसडीओ रामबाबू बैठा और एसडीपीओ जितेन्द्र पांडेय के नेतृत्व में टीम गठित कर दी है. इसमें सीओ शम्भू नाथ राम, मैरवा प्रभाग के इंस्पेक्टर मनीष कुमार साह शामिल थे. उन्होंने पीड़ित परिवार से पुछताछ, घटनास्थल की जानकारी, ग्रामीणों से पूछताछ, मृतक का बैकग्राउंड, घटना के कारणों की वजह आदि से संबंधित जानकारी जुटायी है. वहीं, पीड़ित परिवार ने एक स्वर में शराब कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
जहरीली शराब पीने से मौत की सूचना के बाद स्थानीय प्रशासन ने मेडिकल टीम तैनात कर दिया है. इस टीम में डॉ. नीरज कुमार और मनोज कुमार के नेतृत्व में घटनास्थल पर कैम्प किया. ग्रामीणों का हेल्थ चेकअप भी किया गया. इस दौरान टीम ने सभी पीड़ित परिवार के लोगों के साथ आसपास के घरों के लोगों की जांच की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. हालांकि मेडकिल टीम ने अन्य लोगों में शराब पीने की पुष्टि नहीं की है.
ये भी पढ़ें- शिक्षा विभाग ने 9 डीपीओ का ट्रांसफर किया, सीवान से नवादा गए दिलीप कुमार
शराब से मौत की सूचना मिलते ही जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के भाकपा माले विधायक अमरजीत कुशवाहा घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मिलकर कार्रवाई करने तथा यथा संभव मदद का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ें- चांदपाली की शहजादी से निकाह करेंगे ओसामा, मरने से पहले शहाबुद्दीन ने तय की थी शादी
ये भी पढ़ें- दूल्हा बनेंगे शहाबुद्दीन के राजा बेटा ओसामा, 13 अक्टूबर को है शादी, जानें क्या करती है लड़की
नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए टाल फ्री नंबर 15545 पर आप संपर्क कर सकते हैं.