ETV Bharat / state

घरों में अधिकारी बनकर घुसे डकैत, ले गए 10 लाख के जेवर और सामान - Pipra village of Hasanpura police station area of ​​Siwan

सिवान में एक साथ दो घरों में डकैतों ने उत्पात मचाया. डकैत अधिकारी बनकर घर में घुसे थे. वे करीब 10 लाख रुपये के जेवर और अन्य सामान ले गए. मामला एमएच नगर हसनपुरा का है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सिवान में एक साथ दो घरों में डकैतों ने उत्पात मचाया
सिवान में एक साथ दो घरों में डकैतों ने उत्पात मचाया
author img

By

Published : Aug 20, 2022, 6:57 PM IST

सिवान : सिवान में बीती रात डकैतों ने एक साथ दो घरों में जमकर डकैती डाली (dacoits robbed two houses In Siwan).अधिकारी बन कर घर में घुसे डकैत जेवर समेत 10 लाख का सामान ले गए. इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि हसनपुरा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव (Pipra village of Hasanpura police station area of ​​Siwan) के निवासी जिनके घर में डकैत दरवाजा तोड़कर अधिकारी बनकर घुसे और हथियार के बल पर डकैती की घटना को अंजाम दिया, उन दोनों मकान मालिक के नाम अशोक सिंह और ब्रजेश सिंह है.

ये भी पढ़ें : -सिवान: डकैतों ने पहले लगवाए मोदी-मोदी के नारे, फिर लाखों की संपत्ति लूटकर हो गए फरार

नकाबपोश डकैतों की संख्या 7 थी : डकैती की शिकार महिला के अनुसार कुल 7 डकैतों ने घर मे घुसते ही पूछा कि तुम्हारा बेटा कहां है. पीड़ित महिला ने बताया कि जब उसने कहा कि बेटा बाहर रहता है तो डकैतों ने कहा कि तुम झूठ बोल रही हो और इसके उन लोगों ने घर में लूटपाट शुरू कर दी. आपको बता दें कि घटना शुक्रवार देर रात की है और पीड़ित महिला सोहरावती देवी ने बताया कि 7 डकैत थे और नकाब पहने थे एवं हथियारों से लैस थे.

कनपट्टी पर बंदूक लगाकर छाना घर का हर कोना : वे कान के पास बंदूक लगाकर हर कोने को चेक करने लगे. इस बीच जेवर, पैसा जो भी मिला उसको अपने साथ ले गए. आपको बता दें कि एक घर से लगभग 6 लाख के जेवर दूसरे घर से जेवर और 20 हजार कैश मिला. दोनों घरों से करीब 10 लाख रुपये की डकैती की और सभी आराम से चलते बने.आपको बता दें कि दो घरों में हथियार के बलपर डकैती की घटना के बाद पूरे गांव में दहशत है और प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है. इस पूरे मामले पर थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि मामला सामने आया है जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें : -लुटेरे बेखौफ: सिवान में मनी एक्सचेंज बैंक से 10 लाख की लूट

सिवान : सिवान में बीती रात डकैतों ने एक साथ दो घरों में जमकर डकैती डाली (dacoits robbed two houses In Siwan).अधिकारी बन कर घर में घुसे डकैत जेवर समेत 10 लाख का सामान ले गए. इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि हसनपुरा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव (Pipra village of Hasanpura police station area of ​​Siwan) के निवासी जिनके घर में डकैत दरवाजा तोड़कर अधिकारी बनकर घुसे और हथियार के बल पर डकैती की घटना को अंजाम दिया, उन दोनों मकान मालिक के नाम अशोक सिंह और ब्रजेश सिंह है.

ये भी पढ़ें : -सिवान: डकैतों ने पहले लगवाए मोदी-मोदी के नारे, फिर लाखों की संपत्ति लूटकर हो गए फरार

नकाबपोश डकैतों की संख्या 7 थी : डकैती की शिकार महिला के अनुसार कुल 7 डकैतों ने घर मे घुसते ही पूछा कि तुम्हारा बेटा कहां है. पीड़ित महिला ने बताया कि जब उसने कहा कि बेटा बाहर रहता है तो डकैतों ने कहा कि तुम झूठ बोल रही हो और इसके उन लोगों ने घर में लूटपाट शुरू कर दी. आपको बता दें कि घटना शुक्रवार देर रात की है और पीड़ित महिला सोहरावती देवी ने बताया कि 7 डकैत थे और नकाब पहने थे एवं हथियारों से लैस थे.

कनपट्टी पर बंदूक लगाकर छाना घर का हर कोना : वे कान के पास बंदूक लगाकर हर कोने को चेक करने लगे. इस बीच जेवर, पैसा जो भी मिला उसको अपने साथ ले गए. आपको बता दें कि एक घर से लगभग 6 लाख के जेवर दूसरे घर से जेवर और 20 हजार कैश मिला. दोनों घरों से करीब 10 लाख रुपये की डकैती की और सभी आराम से चलते बने.आपको बता दें कि दो घरों में हथियार के बलपर डकैती की घटना के बाद पूरे गांव में दहशत है और प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है. इस पूरे मामले पर थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि मामला सामने आया है जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें : -लुटेरे बेखौफ: सिवान में मनी एक्सचेंज बैंक से 10 लाख की लूट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.