सिवानः भ्रष्टाचार के आरोप में पकड़े गए डीईओ मिथिलेश कुमार पर शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. उन्हें केके पाठक ने सस्पेंड कर दिया है. बीते 8 दिसंबर को निगरानी विभाग के अधिकारियों ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में डीईओ को धर दबोचा था, जिनके सिवान में आवास और कार्यालय के अलावा पटना, नोएडा समेत कई ठिकनों पर एक साथ छापेमारी की गई थी, जहां से करोड़ों रुपये और अवैध संपत्ति के दस्तावेज मिले थे. सिवान से 14 लाख रुपये कैश बरामदगी की बात बताई गई थी.
आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्जः दरअसल डीइओ सिवान पर केस नम्बर 036/23 के तहत आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज है. जिसे लेकर निगरानी विभाग ने छापेमारी की थी, शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार निगरानी की रेड के बाद तुरंत छुट्टी पर चले गए थे और अब विभाग ने उनको निलंबित कर दिया है. छापेमारी के दौरान निगरानी ने करोड़ों के फ्लैट के दस्तावेज और कैश बरामद किये थे.
शिक्षा विभाग में हड़कंपः इसके अलावा 7 बैंक खातों को भी निगरानी ने सील कर दिया था, जिसमें सिवान में 14 लाख कैश, पटना में एक फ्लैट एवं दो भूखंड, पटना स्थित आवास से 2 लाख कैश के अलावा शिक्षा पदाधिकारी ने अपने परिजनों के नाम से चल एवं अचल संपत्ति जमा कर रखी थी. आपको बता दें कि इस कार्रवाई के बाद पूरे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है.
ये भी पढ़ेंः धनकुबेर DEO के ठिकानों पर निगरानी का छापा, सिवान में पोस्टेड है मिथिलेश कुमार